नई दिल्ली। Delhi AIIMS Flight Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस यूके-814 फ्लाइट नागपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि, सफर के दौरान एक साल दो साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई थी जहां पर मौजूद डॉक्टरो के इलाज के बाद भी हालत गंभीर बनी हुई है।
बच्ची का हुआ था दिल का ऑपरेशन
आपको बताते चलें, नागपुर स्थित KIMS-किंग्सवे अस्पताल के उप महाप्रबंधक ने बताया कि, “27 अगस्त की देर रात, विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान संख्या UK814 में यात्रा कर रही एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई थी।
यहां पर बयान में कहा गया, “फ्लाइट में मेडिकल बैकग्राउंड के सह-यात्रियों ने तुरंत बच्चे को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उसको बचाने के उपाय शुरू किए.” पहले ही बच्ची का दिल का ऑपरेशन हुआ था और वह सियसनोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थी।
अस्पताल में इलाज जारी
आपको बताते चलें, नागपुर के अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया जा रहा है फिलहाल बच्ची को बाल चिकित्सा और विज्ञान में एक सीनियर कंसल्टेंट के अंडर में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची बेहोश है और वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत गंभीर है। इसके अलावा बताया गया कि माता पिता और रिश्तेदार को नियमित रूप से कांउसिल दी जा रही है, बच्ची को कार्डियोपल्मोनरी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
CG Election 2023: डौंडीलोहारा विधानसभा सीट का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का ऐलान, दूसरे लिस्ट भी जल्द होगी जारी
Good Time Sign: नेवला का दिखना, मतलब बहुत जल्द बदलेगी किस्मत, यहां दिखना बेहद शुभ