Street Food: मोमोज लगातार देश में भर में फैमस होता जा रहा है। साथ ही बच्चों से लेकर बूढ़े बुजुर्ग भी इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि मोमोज हमारे स्वस्थ्य के लिए कितना घातक है?
डॉक्टरों की माने तो स्ट्रीड फूड हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। भले ही स्वाद में वे अच्छे हों, मगर ये हमारे लिए धीमें जहर की तरह कार्य करते हैं।
स्ट्रीड फूड की वजह से हम विभिन्न बीमारियों की घेरे में आजाते हैं। साथ यह हमें इस कदर बीमार करते है कि हमें हॉस्पिटलाइज्ड होना पडेगा।
बवासीर
दरअसर आपने मोमोज खाया होगा तो आप जानते होंगे कि इसके साथ काफी तीखी चटनी दी जाती है। जो हमारे शरीर में कई कई नुकसान पहुंचाती है। जिससे बवासीर होने की संभाबना रहती है। साथ ही हामरी पाचन क्रिया भी प्रभावित हो जाती है।
कैंसर
कैंसर सबसे गंभीर बीमारी है, जिससे जान का खतरा बन रहता है। लेकिन आप मोमोज का ज्यादा सेवन करते हैं, तो आप को सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं।
मोटापा
डॉक्टरों का कहना है कि मोमोज का अधिक सेवन करने से व्यक्ति मोटापे का शिकार हो सकता है। क्योंकि इस सबसे अधिक मात्रा में स्टार्च पाया जाता है, जिसकी पहचान आमतौर पर मोटापा बढ़ाने वाले पदार्थ के तौर पर की जाती है।
हड्डियां होती हैं कमजोर
मोमोज का अधिक सेवन करना हड्डियां के लिए खतरनाक है।क्योंकि इसमें मैदा और रिफाइंड मिलाया जाता है। जो हमारी हड्डियों के लिए नुकसान दायक होता है।
ये भी पढ़ें:
Career in IT Sector: इन IT जॉब्स पर नहीं है AI का खतरा, हो सकता है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन
CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता बस्तर में कर रहे दौरा
MP News: आगर-मालवा के तीर्थ यात्री सेवा सदन निर्माण में भ्रष्टाचार, उखड़ रहे दीवारों पर लगे पत्थर
MPPSC Exam: एमपीपीएससी देगा SCST युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा का मुफ्त प्रशिक्षण
CG News: राजनांदगांव में पालकी पर सवार होकर निकले महाकाल, भक्तों ने की पुष्प वर्षा
Street Food, Momos, Healthy Home, Hospitalized, Health Update, मोमोज