Annual Candy Esla Perahara: श्रीलंका के कैंडी में पवित्र दंत अवशेष मन्दिर में वार्षिक कैंडी एस्ला पेराहारा श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। समझा जाता है कि इस पवित्र दंत अवशेष में दैवीय शक्ति है।
दस दिन चलने वाला है कार्यक्रम
इसे चौथी शताब्दी में भारत से लाया गया था और तभी से इसकी श्रीलंका में जीवित बुद्ध के रूप में पूजा अर्चना होती है। दस दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पवित्र अवशेष के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कैंडी पहुंचते हैं।
30 अगस्त को संपन्न होगा कार्यक्रम
पेराहारा की अवधारणा सम्राट अशोक के काल में लोकप्रिय हुई थी। समारोह 30 अगस्त को संपन्न होगा।
Advertisements
ये भी पढ़ें
MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए दिग्विजय सिंह से जुड़ी खास बातें
Advertisements