आजकल के दौर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां तेजी के साथ फैल रहीं हैं। दुनिया भर में हुई विभिन्न रिसर्चों में बताया गया है कि ये बीमारियां इतनी खतरनाक हैं कि व्यक्ति की जान को भी खतरा हो सकता है।
हाल ही में हुई नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, बढ़ा हुई शुगर और मोटापा के कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों हो सकती है।
स्टडी में हुआ खुलासा
यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी कांग्रेस की रिसर्च में खुलासा हुआ है कि हाई ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर का बढ़ना और मोटापा लोगों में सामान्य सेहत वाले लोगों की तुलना में दो साल पहले हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है।
डॉक्टरों ने क्या कहा?
डॉक्टरों का कहना है कि 40 और 50 वर्ष की आयु के बहुत से लोगों के पेट के आसपास थोड़ी चर्बी होती है। ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और शुगर भी बढ़ जाती है लेकिन वे स्वस्थ होते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बीमारियों से ग्रसित लोग जोखिमों से अनजान रहे हैं, जिसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम कहा जाता है। यह आबादी में बढ़ती हुई बड़ी समस्या है। यहां लोग अनजाने में बीमारियां इकट्ठा कर रहे हैं।
इन लोगों पर हुई रिसर्च
बता दें कि अध्ययन में 40 और 50 वर्ष के लोगों को शामिल किया गया। इस दौरान हेल्थ सेंटर में सभी का नियमित परीक्षण किया गया। जिसमें ऊंचाई, वजन, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर की जांच की गई। साथ ही उनकी जीवनशैली और खानपान की आदतों, हृदय रोग और शिक्षा जैसे सामाजिक आर्थिक कारकों के बारें में जानकारी ली गई।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, ‘अमृता देवी’ होगा जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम
Bollywood news: शाहरुख खान ने फैंस से किया वादा, फिल्म ‘जवान’ का जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
heart attack, diabetes, cholesterol, obesity, हार्ट अटैक, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा,