Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर खाने के मामले में हमेशा से आगे रहा है, यहाँ तक की इंदौर का पोहा बहुत फेमस माना जाता है। ऐसे में देश के सबसे स्वच्छ शहर से एक खबर सामने आ रही जो कि बहुत ही आश्चर्यजनक है।
कचोरी पर हुआ विवाद
खबर ये है कि मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में होटल या कहें कि एक दुकान पर कचोरी लेने को लेकर ग्राहक और होटल संचालक में जमकर विवाद हो गया। अब ये कचोरी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। भाजपा कार्यालय के नीचे का ये अतरंगी विवाद का वीडियो सोशल मीडिया और जमकर वाइरल हो रहा है।
जावरा कंपाउंड के पास का मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय के निचे का बताया जा रहा है। जहां एक होटल पर 2 युवक पहुंचे ओर गर्म कचोरी मांगने लगे। होटल संचालक के उनको ठंडी कचोरी दे दी जिस पर से दोनो युवको ने होटल संचालक से विवाद करना शुरू कर दिया। अब ये बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुँच गई।
पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई
इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया और जमकर वाइरल हो रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ देर वाद-विवाद और हाथापाई के बाद मामला ठंडा हो गया। दोनों पक्षों ने आपस में बात-चीत कर बात को शांत कर दिया। बताया ये भी जा रहा है इस पूरे मामले में दोनो पक्षो ने किसी प्रकार की शिकायत पुलिस में दर्ज नही कराई है।
हाल ही में इंदौर का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को अपने घर की बालकनी से गोली चलाते हुआ देखा गया था। ऐसे में थोड़े दिनों के बाद कचोरी के ऊपर विवाद होना बहुत खराब बात है।
ये भी पढ़ें:
Basmati Rice Export: इससे कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात पर रोक, केंद्र सरकार का निर्देश
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का बयान, मोदी-चिनफिंग की बातचीत पर उठाए सवाल
Chanakya Niti: मूर्खों की श्रेणी में आते हैं ऐसे लोग, समाज में कभी नहीं मिलता मान-सम्मान
Narmada Temple: नर्मदा मंदिर में ड्रेस कोड लागू, ऐसे कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं कर पाएंगी महिलाएं
indore, indore kachori fight, mp, indore, kachori fight, indore fight