इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से संघीय जांच एजेंसी के आतंकवाद-रोधी अधिकारियों ने अटक जेल में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गुप्त सूचना लीक मामले में पूछताछ की है।
सत्तर वर्षीय खान इसी महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद फिलहाल तीन साल की सजा काट रहे हैं।
गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप
बता दें कि इमरान खान पर अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास से एक गोपनीय राजनयिक जानकारी लीक करने का आरोप है।
मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष से पूछताछ हुई है।
एक घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एफआईए की आतंकवाद-निरोधक शाखा (सीटीडब्ल्यू) ने दस्तावेज लीक करने के मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत खान से पूछताछ की गई। एफआईए टीम ने अटक जेल में पीटीआई प्रमुख से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, ‘अमृता देवी’ होगा जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम
Bollywood news: शाहरुख खान ने फैंस से किया वादा, फिल्म ‘जवान’ का जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
Former PM Imran Khan, Federal Investigation Agency, FIA, Pakistan News, पूर्व पीएम इमरान खान, संघीय जांच एजेंसी, एफआईए, पाकिस्तान न्यूज,