जगदलपुर। भाजपा ने मुफ्त चावल योजना तब लागू की थी, जब भुखमरी जैसी नौबत थी। इसलिए अंत्योदय के सिध्दांत के तहत् भाजपा ने मुफ्त चावल योजना लागू की थी। गरीबों के लिए आम जनता से सुझाव लेकर ही रियायत दी जाएगी। इस बार पार्टी मुफ्त से किनारा करने की तैयारी में है।
बस्तर प्रभारी संतोष पांडे ने कही ये बता
राजनांदगांव सांसद और बस्तर प्रभारी संतोष पांडे ने उक्त बातें पत्रकारों से चर्चा के दौरान जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में कही। वे पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक लेने यहां पहुंचे थे। भाजपा स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत की पक्षधर है और इसलिए यह निर्णय लिया जा रहा है। वैसे भी भाजपा ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ियों को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ा दिया है।
छत्तीसगढ़ राइस मिलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई खत्म
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ राइस मिलरो की बैठक हुई। बैठक में राइस मिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। राइस मिलों की इस बैठक में तय किया गया है कि राइस मिल के पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा राइस मिलों का प्रतिनिधि मंण्डल सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को मार्कफेड को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राइस मिलों के लोगों का कहना है कि हम 4 सालों से भुगतान न होने से तकलीफ झेल रहे हैं।
पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
कोरबा। जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने है। नदी में बह कर आई एक बुजुर्ग महिला के शव की पहचान नहीं होने पर सप्ताह भर बाद पुलिस ने उसका विधिविधान से अंतिम संस्कार कर दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के सर्वमंगला चौकी का है।
महिला की नहीं हो सकी थी पहचान
कुछ सप्ताह पहले हरदेव नदी में एक महिला की लाश मिली थी। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। महिला की पहचान करने का काफी प्रयास किया गया, मगर काफी दिनों बाद भी मृतका के परिजन नहीं मिले। बॉडी डीकंपोज होने लगी। लिहाजा सर्वमंगला पुलिस चौकी के प्रभारी वैभव तिवारी ने महिला के शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस के इस कार्य की अब लोग सराहना कर रहे हैं।
मुफ्त चावल योजना छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, जगदलपुर न्यूज, कोरबा न्यूज, छत्तीसगढ़ राइस मिल, free rice scheme chhattisgarh, chhattisgarh news, raipur news, jagdalpur news, korba news, chhattisgarh rice mill
ये भी पढ़ें:
Breakfast Kyon Jaruri Hai: सुबह का नाश्ता छोड़ना है बुरी आदत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को इस दिशा की यात्रा करने से बनेंगे सरे काम