CG Elections 2023: बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अम्बिकापुर दौरे पर पहुँचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योजनओं को बूथ लेवल तक पहुँचने के लिए कोर कमेटी के साथ बैठक कर चर्चा की जा रही है।
हर बूथ के लिए अलग अलग रणनीति तैयार
हर विधानसभा में करीब 200 से 250 बूथ है और साथ में हर बूथ के लिए अलग अलग रणनीति तैयार की जा रही हैं। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ राज्य की भूपेश सरकार की भ्रष्टाचार को लोगों को बताने का कार्य किया जाएगा और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।
दूसरे लिस्ट भी जल्द होगी जारी
उन्होंने कहा कि हफ्ते भर में प्रत्याशी के दूसरे लिस्ट भी जल्द आ जाएगी। आपको बता दे, अम्बिकापुर, सीतापुर व सामरी विधानसभा विधानसभा सीटों को लेकर बैठक शुरू हुई थी। बैठक में अंबिकापुर, सीतापुर और सामरी विधानसभा कोर कमेटी के मेंबर मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सरगुजा संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव बैठक में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक
CG Elections 2023, Elections 2023, CG News, Om Mathur, BJP Chattisgarh News, CG BJP