CG Election 2023: डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज होगई है। बीजेपी का गढ़ कहलाने वाली डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर 2013 से कांग्रसे का कब्जा है।
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के पहली सूची में डौंडीलोहारा सीट पर देवलाल ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जो कांग्रेस का साथ छोकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
इधर कांग्रेस से मंत्री अनिला भेड़िया समेत 11 नेताओं ने दावेदारी की है। जिससे सभी की निगाहें डौंडीलोहारा सीट पर बनी हुई हैं। हालांकि अब आने वाला समय ही बताएगा कि कांग्रेस का दबदबा फिर से बरकरार रहता है या नहीं।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक बालोद जिला राजनीतिक तौर पर कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहां सभी सीटों पर कांटे की टक्कर रहेगी।
भाजपा के लिए चुनाव जीतना बढ़ी चुनौती
बालोद जिले की डौंडीलोहारा सीट पर दो विधानसभा चुनाव से कांग्रेस का कब्जा है। इससे पहले बालोद की सभी सीटों को बीजेपी का गढ़ कहा जाता था। बालोद में कांग्रेस इस बार जीत की हैट्रिक मारने के उद्देश्य से उतरेगी। वहीं भाजपा के लिए तीनों सीट जीतना एक बढ़ी चुनौती बनी हुई है।
2018 में कांग्रेस की हुई थी जीत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने दूसरी बार डौंडीलोहारा सीट (क्र.60) पर अपना दबदबा बरकार रखा। साथ ही कांग्रेस की अनिला भेड़िया ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के मोतीलाल साहू को 27,477 वोटों के अंतर से हराया था।
बतादें कि कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं 16,6,844 मतदाताओं ने (80.99%) मतदान किया। इसमें से 80491 पुरुष मतदाताओं ने और 84863 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
20,6,010 वोटर चुनेंगे अपना नेता
डौंडी लोहारा सीट पर 206010 वोटर हैं, जो विधानसभा चुनाव 2023 में अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-102061 और महिला मतदाता-84863 व थर्ड जेंडर मतदाता-06 शामिल हैं।
दो भागों में बटा है विधानसभा क्षेत्र
बतादें कि डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र दो भागों में बटा हुआ है। साथ ही यहां अब तक लोहारा क्षेत्र से ही उम्मीदवार का चयन किया गया। वहीं डौंडी क्षेत्र इस मामले में उपेक्षति रहा।
वर्तामान समय की बात की जाए तो सभी उम्मीदवार लोहारा क्षेत्र के ही सामने दिख रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यदि डौंडी क्षेत्र से किसी मजबूत उम्मीदवार को टिकट दिया जाता है, जो शायद बीजेपी चुनाव जीत सकती है। डौंडी क्षेत्र आबादी के मामले सबसे बड़ा है।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023 के दिग्गज, जानिए विधायक अनूप नाग से जुड़ी खास बातें
CG Election 2023: अंतागढ़ में बंगाली समुदाय किंगमेकर, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?
CG Election 2023: कौन हैं टीएस सिंहदेव, यूपी में जन्म,मप्र में पढ़ाई और छग सियासत में दबदबा
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक
CG Election 2023: अंतागढ़ विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
Dondilohara Assembly, CG Election 2023, CG Congress, CG BJP,डौंडीलोहारा विधानसभा, विधासभा चुनाव 2023, कांग्रेस, बीजेपी