वाराणसी। G20 Culture Ministers Meeting उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को आयोजित होने वाली जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहले से ही रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश चलाया जाएगा।वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
नौ मिनट के वीडियो संदेश में कही बात
सूत्रों ने बताया कि नौ मिनट के वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री भव्य जी20 कार्यक्रम के लिए वाराणसी में जुटे मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देंगे।वाराणसी ने 24-25 अगस्त के दौरान जी20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक की मेजबानी की।
#WATCH | “…Cultural heritage is not just what is cast in stone, it is also the traditions, customs & festivals that are handed down the generations…We believe that heritage is a vital asset for economic growth & diversification…,” says PM Modi in a video message at the G20… pic.twitter.com/uk9Zg1hoTL
— ANI (@ANI) August 26, 2023
प्रतिनिधि 23 अगस्त से ही वाराणसी पहुंचने लगे थे और इस खास मौके के लिए सड़कों और घाटों को विशेष रूप से सजाया गया है।सीडब्ल्यूजी का समापन 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक के साथ होगा।
भारत सरकार के लिओए सौभाग्य की बात
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश चलाया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी बैठक को संबोधित करेंगे।रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत सरकार के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक आत्मा और लोकाचार को प्रतिबिंबित करने वाले प्राचीन शहर वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है।’’सीडब्ल्यूजी की पहली बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में हुई थी। इसके बाद दो और बैठकें ओडिशा के भुवनेश्वर और कर्नाटक के हम्पी में आयोजित की गई थीं।
ये भी पढ़ें
Electric Two Wheeler: काइनेटिक ग्रीन ने मध्यप्रदेश सरकार को भेंट किए इलेक्ट्रिक वाहन, जानें पूरी खबर
Tamilnadu Train Accident: मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के डिब्बों में लगी आग, इतने लोग हुए शिकार
Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को इस दिशा की यात्रा करने से बनेंगे सरे काम
Jaijaipur: जैजैपुर में किसकी बनेगी सरकार, बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टी चाहेंगी अपना दबदबा जमाना