Tips to Deal Rude People: दैनिक जीवन में हमें हर तरह के व्यक्ति मिलते रहते है कोई रूड होता है तो कोई सौम्य स्वभाव का। घर हो या फिर कामकाज के दौरान हमें अशिष्टता से पूर्ण व्यक्ति से लड़ना पड़ता है। यहां पर खराब टिप्पणी हो या आपके प्रति अपमानजनक रवैया या अपमानजनक व्यवहार अशिष्टता तो परेशान ही करती है।
ऐसे लोगों से निपटने के लिए आपको कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप किसी ऐसे व्यक्ति से निपट सकते हैं, जो आपके प्रति असभ्य या रूड है।
जानिए किन चीजों से करें रूड व्यक्ति को हैंडल
1- हर स्थिति में रहें शांत
यहां पर जितनी बड़ी लाइफ है उतनी बड़ी जिंदगी में लोग होते है अगर आपके जीवन में भी कोई अशिष्ट स्वभाव का व्यक्ति है तो आप उसकी बातों से आपा ना खोएं गुस्सा ना करें। यहां आपकी सौम्यता दर्शाते हुए आप हर परिस्थिति में शांत रहने का प्रयास करें। इससे उन्हें अपनी अशिष्टता पर सवाल उठाना पड़ सकता है।
अगर आप बातों को बार बार सुनकर अशांत हो रहे है तो अनावश्यक तनाव बढ़ सकता है।
2- विनम्र बने रहने की करें कोशिश
यहां पर आप किसी अशिष्ट व्यक्ति के संपर्क में है और आपको पता है कि, वह हमेशा गुस्सा करता है तो उसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करें। तनाव में हो या फिर किसी समस्या में अगर आप सामान्य विनम्र तरीके से उत्तर देते हैं और बस यह पूछते हैं कि “क्या सब कुछ ठीक है?”इस पर व्यक्ति या तो रूड हो जाएगा या फिर आपसे अपनी बात शेयर सॉल्यूशन तलाशेगा।
3-व्यक्ति को कराएं अहसास
यहां पर आपके टच में कोई व्यक्ति रूड स्वभाव का है तो आप थोड़ा रुकें और सांस लें। व्यक्ति को यह एहसास कराएं कि उन्होंने कुछ ऐसा कहा है या कुछ ऐसा किया है, जिसकी उस समय जरूरत नहीं थी।
अगर व्यक्ति स्वयं कुछ नहीं कहता है या इसे स्वीकार नहीं करता है, तो उनसे सवाल पूछें, जैसे, क्या आपका मतलब यह था या क्या आप स्वयं ऐसा कुछ सुनते? इन बातों पर ध्यान रखना जरूरी होता है।
4-तनाव मुक्त रखने के लिए करें हंसी-मजाक
यहां पर खुद को तनाव से बचाने और रूड व्यक्ति के व्यवहार को देखकर आप तनाव मुक्त करने के लिए एक सौम्य व्यंग्यात्मक टिप्पणी का सहारा ले सकते हैं, तो बिना किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए दूसरों को हंसा सके।
इस दौरान असभ्य व्यक्ति को एक छोटा ब्रेक मिलेगा औऱ आपके अपने व्यवहार में सोचने का मौका मिलेगा।
5-व्यक्ति से बचने का करें प्रयास
यहां पर व्यक्ति आप से बार-बार रूड हो रहा है और इन टिप्स के जरिए भी आपकी चीजें नहीं सुधऱ रही है तो आप जितना हो सकें, उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करें। सिर्फ एक व्यक्ति के व्यवहार के लिए पूरे दिन अपना मूड खराब करने का कोई मतलब नहीं है।
ये भी पढ़ें
MP Elections 2023: वरिष्ठ महिला पत्रकार ने थामा बीजेपी का दामन, बीजेपी में निभाएंगी अहम जिम्मेदारी
Chandrayaan Baby: चंद्रयान-3 की गूंज अब अस्पतालों में भी, नवजात शिशुओं के नाम रखे जा रहे चंद्रयान
TVS X: टीवीएस नें अड्वान्स फीचर्स के साथ लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी होगी इसकी कीमत
tips to deal with rude person, how to handle rude people, ways to tackle rude people