Weather Update Today: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश के मद्देनजर टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बीते 24 घंटे में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि, पहाड़ी राज्यों में बारिश की वजह से समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तराखंड के आठ जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। आज आईएमडी की तरफ से यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि अगले कुछ दिन पूरे उत्तर भारत में मॉनसून एक्टिव रहेगा। यही वजह है कि राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 28 अगस्त तक बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है।
देशभर में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी मौसम खुशनुमा रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
उत्तराखंड में ऑरेंज और रेड अलर्ट
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भूस्खलन होने से सड़क पर काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उधर, चारधाम यात्रा से जुड़ा बदरीनाथ हाईवे चमोली जिले में बेलाकुची और पागलनाला में रास्ते बंद है, जबकि मैठाणा और नंदप्रयाग में हाईवे नौ घंटे बंद रहा।
वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश के मद्देनजर टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी राज्य में मॉनसून अत्यधिक सक्रिय रहा। एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में आज 24 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
Health Care Tips: जानिए योगिक विज्ञान से जुड़े ऐसे 5 हेल्थ टिप्स, जो आपको हमेशा रखेंगे निरोग
Brain Research: भूलना बुरी बात नहीं, जानिए वैज्ञानिकों ने क्यों किया ऐसा दावा
Brain Research: भूलना बुरी बात नहीं, जानिए वैज्ञानिकों ने क्यों किया ऐसा दावा