इंदौर। जिले के नाम अब स्वछता के अलावा एक और उपलब्धि जुड़ गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग जारी की है। इसमें इंदौर को पहला स्थान मिला है। यह गणना 10 लाख की ज्यादा आबादी वाले शहरों को ध्यान में रखकर की गई थी। इसमें इंदौर को पहला स्थान मिला तो वहीं राजधानी भोपाल को 5 वां स्थान मिला है।
जबलपुर को मिला 13 वां स्थान
वायु सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग में जबलपुर को 13 वां स्थान मिला इसके अलावा ग्वालियर ने 41 वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। देश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस उपलब्धि के इंदौर के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही इस प्रयास के लिए शहर की तारीफ भी उन्होंने की।
सागर को 10 वां स्थान प्राप्त हुआ
मुख्य सचिव गुलशन बामरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि वायु सर्वेक्षण-2023 में मप्र के सागर को 3 लाख से 10 आबादी के स्थानों में शामिल किया गया था। जिसमें सागर को 188.02 अंक प्राप्त किए हैं। अंकों के हिसाब से इसे देश में 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं तीन लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में मप्र के देवास को 180 अंक मिले इस हिसाब इसे देश में 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।
पिछले साल यह थी स्थिति
पिछले साल देवास ने 200 में से 175.05 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं इंदौर को 200 में से 187, भोपाल को 181, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक हासिल किए थे।
तीन पुरस्कार मप्र के शहरों के नाम
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम 5 में से 3 पुरस्कार मध्यप्रदेश के खाते में गये हैं। इंदौर को पहला, आगरा को दूसरा, ठाणे को तीसरा, श्रीनगर को चौथा और भोपाल को 5वां स्थान मिला है।
मप्र में स्वछता के लिए जा रहे काम
मप्र में प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत प्राण नामक जो कि एक राज्य सरकार का ऑनलाइन पोर्टल है इस स्व-मूल्यांकन का कार्य किया जाता है। प्रदेश के शहरों में स्वछता की स्थिति बरकरार रखने के लिए रोजीना तमाम तरह के कार्य किए जाते हैं। ताकि शहरों की स्वछता बनी रहे।
डेली होती है रिपोर्ट तैयार
इसी कड़ी में शहरों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट कचरे को, सड़क से उड़ने वाली धूल को विनिर्माण से निकलने वाले कचरे को रोजीना ही निगम कर्मचारियों के द्वारा उठाकर उचित स्थान पर ले जाया जाता है। वहीं वाहनों से निकने वाला धुआं और फैक्टरियों से निकलने वाले कचरे के प्रबंध पर अब सरकार काम कर रही है। डेली ही इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करनी होती है।
ये भी पढे़ें:
RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये काम, संतान सुख की इच्छा होगी पूरी