ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी20 रैंकिंग में सुधार आया है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे के बाद आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में गिल के 743 रेटिंग अंक हैं और वह भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह सात पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बिश्नोई 17 पायदान चढकर 65वें स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ 143 पायदान चढकर 87वें स्थान पर हैं तो वहीं भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।
वनडे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले और इमाम उल हक तीसरे स्थान पर हैं। भारत के विराट कोहली नौवें और कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन गेंदबाजों में और रविंद्र जडेजा हरफनमौलाओं में टॉप पर हैं।
रोहित के साथ ओपनिंग पर शुभमन
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की अलग-अलग बल्लेबाजी शैलियों से उनकी सलामी जोड़ी कामयाब रही है।
भारतीय टीम एशिया कप और विश्व कप में उतरेगी तो कामयाबी का दारोमदार बहुत हद तक इस जोड़ी पर रहेगा। गिल ओर रोहित ने वनडे में नौ मैचों में साथ खेलकर 685 रन बनाये हैं।
गिल ने ‘आईसीसी’ से कहा, “रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं जबकि मैं जगह तलाशकर चौके लगाता हूं। उन्हें छक्के जड़ना पसंद है। मुझे लगता है कि अलग-अलग शैली होने से ही यह जोड़ी कामयाब रही है।”
रोहित के साथ बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा कि कप्तान उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी देते हैं। उन्होंने कहा, “उनके साथ पारी की शुरूआत करना शानदार है। खासकर जब यह पता हो कि पूरा फोकस उन पर रहेगा। वह दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सहूलियत और वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं।”
भारतीय टीम एशिया कप में दो सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से कैंडी में पहला मैच खेलेगी। वहीं विश्व कप में उसे आठ अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Niti: चाणक्य ने गुणी व्यक्ति और श्रेष्ठ लीडर की तुलना गरुड़ से की, जानें पूरी बात
CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां
Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा,11वीं 12वीं में पढ़नी होंगी कम से कम 2 भाषाएं
Jawan Censor Certificate: अब शाहरूख की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, रिलीज से पहले लगाए 7 मेजर कट
FCI: खरीफ के सीजन में चांवल की होगी बंपर खरीदी, पंजाब से खरीदा जाएगा सबसे अधिक चांवल
indian cricket team, cricket, shubhman gill, jasprit bumrah, rohit sharma, icc odi rankings, virat kohli, शुभमन गिल