Delhi। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के घरेलू बाजार में चीनी के दामों पर नियंत्रण रखने के लिए देश में इस बार दो लाख टन अतिरिक्त चीनी उपलब्ध कराई गई है। यह बढ़ोत्तरी अगस्त महीने के लिए घरेलू कोटे में की गई है।
आगामी त्यौहारों को देखकर लिया फैसला
मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश में ओणम, रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहारों चीनी की खपत बढ़ जाती है। इसी मांग को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है। बता दें कि यह मात्रा अगस्त महीने के लिए पहले से आवंटित 23 लाख पचास हजार टन चीनी के अतिरिक्त होगी।
पिछले साल चीनी के दाम 43 रुपए किलो थे
पिछले साल चीनी के दोमों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। बावजूद इसके देश में चीनी की औसत कीमत 43 रुपए प्रति किलो. ही थी। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पिछले दस वर्ष में देश में चीनी की कीमतों में वार्षिक मुद्रास्फीति दो प्रतिशत से कम रही है।
भारत के पास चीनी का पर्याप्त भंडार
देश में चीनी के उत्पादन के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि मौजूदा चीनी मौसम के दौरान वर्ष 2022-23 (अक्टूबर से सितम्बर) में एथेनॉल उत्पादन के लिए लगभग 43 लाख टन चीनी दिए जाने के बाद देश में तीन करोड़ 30 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है। मंत्रालय ने बताया है कि इस समय घरेलू मांग पूरी करने के लिए भारत के पास चीनी का पर्याप्त भंडार है।
ये भी पढ़ें:
Mangal Gochar 2023: मंगल ने बदली चाल, 20 दिन में ये राशियां होंगी मालामाल
CAT Exam 2023: 26 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, जानें कब जारी होगें परिणाम
Porsche: पॉर्शे को भरोसा, 2030 तक उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 80 प्रतिशत होगा
Chanakya Niti: ऐसे घरों में कभी नहीं टिकती हैं लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है अशांति
MP Damoh News: बीएसपी विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में चल रहा था केस