कोलकाता। CM Mamta Banerjee पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुस्लिम इमामों और हिंदू पुरोहितों के मासिक भत्ते में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की।
विपक्ष ने साधा निशाना
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इसे अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने के लिए ‘सस्ता चुनावी हथकंडा’ करार दिया है।कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में इमामों के एक सम्मेलन में बनर्जी ने मुस्लिम इमामों और हिंदू पुरोहितों की खातिर मासिक भत्ते में पांच सौ रुपये की वृद्धि की घोषणा की।
“west bengal, west bengal news, mamata banerjee, west bengal mamata banerjee, west bengal muslim clerks and hindu priests, monthly allowance of muslim clerks and hindu priests,
Advertisements