सागर। बीना के धनोरा गांव में चोरी की घटना एक घटना हुई। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 9 हजार घर में रखे हुए रुपयों को भी चुरा लिया। वारदात के बाद परिवार वालों ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे में चोर को ढूंढ़ निकाला।
ग्राम धनोरा का मामला
चोर के बारे में आप सुनकर हैरत में पड़ सकते हैं क्योंकि यह चोर कोई और नहीं बल्कि उसी घर का दामाद है। जानकारी अनुसार फरियादी सावित्रीबाई निवासी ग्राम धनोरा की नातिन के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन क के बाद सोने चांदी के जेवरात एवं नौ हजार रुपए नगद घर में ही रख दिए।
इसके बाद जब घर वालों ने दूसरे दिन पैसे और गहने देखें तो घर में न तो गहने थे और न ही पैसे थे। घर के सदस्यों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की पुलिस ने मामला दर्ज करने चोर की तलाश शुरू कर दी थी और जल्द ही पुलिस को कामयाबी भी मिल गई।
24 घंटे में चोर गिरफ्तार
पुलिस की सूझबूझ से चोरी के आरोपी रवि को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि रवि अशोकनगर का रहने वाला है। वह अपने ससुराल बीना आया हुआ था। यहीं पर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात के साथ नगद पैसै और चोरी के पैसे से खरीदी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
खुरई के भरछा और गिरहनी गांवों में चोर गिरोह की दहशत
खुरई । भरछा और गिरहनी गावं के सैकडों लोग इन दिनों दहश्त के साय में जी रहे हैं। बताया गया है कि गांव में कुछ अज्ञात बदमाश बाइक पर पिछले कई दिनों से घूम रहे हैं। लोगों को शक रहता है कि कहीं ये किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजान ने दें दे।
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इसलिए आज सभी ग्रामीण खुरई आकर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव से मिलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिथ रहें सभी ग्रमीणों ने सामूहिक रूप से एसडीएम को अज्ञात लोगों के संबंध ज्ञापन सौंपा।
सीएम हेल्पलाईन पर की शिकायत
सरपंच चंद्रप्रताप ने कहा कि कुछ बदमाश रातों को गांव की गलियों में घूमते हैं। इस बारें कई बार हम सभी ने खिमलासा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस वाले एक बार भी इलाके का दौरा करने भी नहीं आए। इस मामले की शिकायत ग्रमीणों ने सीएम हेल्पलाईन पर भी की थी। अब तो गांव के लोग ही घरों की सुरक्षा कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस गांव के दौरे पर गई थी। लेकिन उन्हें रात के वक्त कोई संदिग्ध नहीं मिला।
इसके अलावा ज्ञापन में ही बताया गया है कि गांव की ही चरनोई भूमि जो कि करीब 50 एकड़ है। उस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: कांकेर के मुख्य न्यायाधीश ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव
BRS Candidates List: तेलंगाना चुनाव के लिए जारी 115 उम्मीदवारों की सूची, सीएम केसीआर लड़ेगें चुनाव
Honortech India: भारत में फिर से पेश होगें ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्चिंग की तैयारी