शिवपुरी। MP News: मध्यप्रदेश के 5 हजार से अधिक शिक्षकों के लिए आज का दिन यादगार होने वाला है। मध्यप्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान आज नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र देंगे।
21 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 अगस्त को भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके बाद इसी दिन शिवपुरी जिले के पिछोर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार के भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री चौहान 22 अगस्त को दतिया जिले के सेवढ़ा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शिवपुरी जिले के पोहरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहाको को सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके अगले दिन भोपाल में 22 अगस्त की शाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhya Mantri Sikho Kamao Yojna) का महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा।
दो दिन बाद छात्रों को मिलेगी स्कूटी
मुख्यमंत्री चौहान 23 अगस्त को शहडोल जिले (MP Shahdol News) में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी दिन दमोह में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इसके अगले दिन 24 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज छिंदवाड़ा में हनुमान लोक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।
इसके साथ ही रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम भी रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन बैतूल जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरित करेंगे। 25 अगस्त को जबलपुर में महिला सम्मेलन को संबोधित कर एवं सुराज कॉलोनी का शुभारंभ करेंगे।
MP News, sarkari teacher, Great news for 5 thousand teachers, CM news, appointment congratulation letter , mp shivpuri news