चंद्रपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल दिसंबर में होंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुए थे।
विपक्ष के नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने करीबी उद्योगियों को लाभ पहुंचाने के लिए जंगल से जुड़े कानूनों में बदलाव कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा 2024 के आम चुनावों में अपने फायदे के लिए सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगी।
वडेट्टीवार ने दावा किया कि पार्टी को कम समय में चुनाव जीतने के लिए क्रिकेट के टी20 खिलाड़ी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी इसलिए उन्हें इस पद के लिए चुना गया। वडेट्टीवार राज्य में कांग्रेस के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें दूसरी बार प्रतिपक्ष बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
Pineapple Benefits: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचा मेघालय का अनानास, जानें अनानास के फायदे
World Mosquito Day 2023: विश्व मच्छर दिवस आज, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का वाहक होता है एक मच्छर
Google Photos: यूजर्स को यादगार लम्हों को जीने का मिलेगा दुबारा मौका, जानें भारत में कब आएगा यह फीचर