World Athletics Championships 2023: भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट अविनाश साबले शनिवार को अपनी हीट में निराशाजनक सातवें स्थान पर रहे। इसी कारण वे विश्व चैम्पियनशिप की 3000 मीटर स्टीपचलचेस स्पर्धा के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे।
साबले से उम्मीद थी कि वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे लेकिन वह अपनी हीट (पहली) रेस में आठ मिनट 22.24 सेकेंड के समय से सातवें स्थान पर रहे।
अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से भी काफी पीछे रहे
खेल मंत्रालय के खर्चे पर कई महीनों से विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग कर रहे 28 वर्षीय साबले को इसी कारण घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छूट दी गयी थी। प्रत्येक तीन हीट में से टॉप पाँच खिलाड़ी ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करते हैं।
साबले फिर बड़े मंच पर विफल रहे, उन्होंने 2300 मीटर तक बढ़त बनाई थी लेकिन लय खो बैठे, विशेषकर अंतिम लैप में जिससे वह अपने आठ मिनट 11.20 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड से काफी पीछे रहे।
चैम्पियनशिप के पहले दिन उनका प्रदर्शन भारतीय खेमे के लिये हताशा से भरा रहा। साबले की यह तीसरी विश्व चैम्पियनशिप थी और पहली बार वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
विश्व रिकॉर्डधारी इथियोपिया के लामेचा गिरमा आठ मिनट 15.89 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय से फाइनल में पहुंचे, उन्होंने तीसरी हीट जीती।
भारतीय खिलाड़ी पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल ने भी निराश किया
50 प्रतिभागियों में विकास सिंह एक घंटे 21 मिनट 58 सेकेंड से 28वें, परमजीत सिंह (1:24:02) 35वें और आकाशदीप सिंह (1:31:12) 47वें स्थान पर रहे।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी आकाशदीप का प्रदर्शन (राष्ट्रीय रिकार्ड 1:19:55) सबसे निराश करने वाला रहा क्योंकि वह रेस ख्त्म करने वाले अंतिम एथलीट रहे। दो एथलीट रेस खत्म नहीं कर सके वहीं एक तो डिस्क्वालीफाई हो गया।
साबले एक साल से विदेश में कर रहे थे ट्रैनिंग
साबले पिछले कुछ समस से अमेरिका के कोलाराडो स्प्रिंग्स में ऊंचे इलाके में ट्रेनिंग कर रहे थे। बल्कि उन्होंने अमेरिका में अपनी ट्रेनिंग पिछले साल अप्रैल में मशहूर कोच स्कॉट सिमन्स के मार्गदर्शन में शुरू की थी जिसके लिए खेल मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना (टॉप्स) के अंतर्गत खर्चा उठाया गया था।
विदेशों में ट्रेनिंग का फायदा पिछले साल मिला जब साबले ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था।
साबले ने इस सत्र में तीन डायमंड लीग में हिस्सा लिया था जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ समय पोलैंड के सिल्सी में आया था जिसमें उन्होंने आठ मिनट 11.63 सेकेंड से छठा स्थान हासिल कर काफी पहले 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
शैली भी फाइनल के लिए क्वालिफाइ करने में विफल
शैली सिंह महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे 36 एथलीटों में से 24वें स्थान पर रही और अपने तीसरे प्रयास में 6.30 मीटर की दूरी तय की। केवल टॉप 12 एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Exam Tips: एग्जाम की तैयारी के बावजूद आते हैं कम मार्क्स, तो ये 4 टिप्स करेंगे आपकी मदद
‘हर कोई इसका इंतजार कर रहा था’, रवि बिश्नोई ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट
Workout Benefits: रोजाना वर्कआउट करने के ये 9 फायदे जानकर आप आज से ही शुरू देंगे इसे करना
World Athletics Championships 2023, World Athletics Championships, avinash sable, shaili singh, indian players, indian team