रायगढ़। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ स्टेशन में लंबे समय की जा रही ट्रेनों के ठहराव मांग को देखते हुए अब 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।
इन ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
अब से यात्रियों को हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस सूरत मालदा एक्सप्रेस और हावड़ा– साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है| शुक्रवार की शाम को रक्सौल एक्सप्रेस के प्रथम स्टापेज पर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया। वही सांसद गोमती साय ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया।
3 गाड़ियों का ठहराव होगा
इस अवसर पट गोमती साय ने कहा कि पूर्व में 3 गाड़ियों का ठहराव मिला था। अब 3 और गाड़ियों का रायगढ़ में स्टापेज हुआ है। इससे जनता को काफी लाभ मिलेगा और यात्री सुविधा में भी बढ़ोतरी होगी। वही जशपुर में रेल लाइन के सबध में उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर तैयार होते ही मंजूरी दिलवा दी जावेगी।
आमसभा का हुआ आयोजन
ट्रेन के ठहराव होने पर आमसभा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सांसद गोमती साय, विधायक प्रकाश नायक का उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ स्टेशन परिसर तक स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित सभा में सभी नेताओं ने अपनी बातों को भी रखें।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल
MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता
Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक
Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज