Border 2 Update: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 के धमाल के बाद अब एक और फिल्म धमाल मचाने के लिए एंट्री लेने वाली है। जी हां बॉर्डर 2 को लेकर अपडेट मिली है कि, यह फिल्म जल्द फ्लोर पर आएगी इसमें सनी देओल पहली फिल्म की तरह ही दमदार किरदार निभाएगें।
जानें क्या है बॉर्डर 2 की अपडेट
आपको बताते चलें, गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी में हैं। यहां पर फिल्म का दूसरा भाग 1971 इंडिया पाकिस्तान वॉर पर आधारित कहानी बताई जा रही है। इस फिल्म का प्रोडक्शन भी पहली फिल्म के प्रोड्यूसर जेपी दत्ता और निधी दत्ता संभालेंगे।
यहां पर बताया जा रहा ,फिल्म के लिए टॉप स्टूडियो संग कोलैबोरेशन पर बातचीत चल रही है। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। फिल्म का बैकड्रॉप इंडियन आर्मी पर होगा। कहानी पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
This scene was so beautifully filmed that I saw everyone around me in tears when we saw this movie for the first time on television. Every second of the Border movie is a gem. #Border2 pic.twitter.com/qCYZ5BYcc4
— Satyam Vats ( JNU Ka Parivar ) (@Satyamvatsin) August 19, 2023
नए स्टार कास्ट के साथ बनेगी फिल्म
आपको बताते चलें, बॉर्डर पहली फिल्म की तरह एक्शन ओरिएंटेड फिल्म मानी जा रही है इसमें नई कास्ट के साथ फिल्म बनाई जाएगी। आपको बताते चलें, 1997 में आई बॉर्डर फिल्म देशभक्ति की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। फिल्म को इसमें दिखाए जाने वाले इमोशन, ड्रामा, परफॉर्मेंस और गानों के लिए खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए जेपी दत्ता को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके गाने आज भी स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर गुनगुनाएं जाते है।
ये भी पढ़ें
Yawning Fact: एक दूसरे को देखकर क्यों आती है उबासी, जानें रोचक कारण
CG Assembly Election 2023: कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के मापदंड, डेडलाइन और प्रचार अभियान पर की चर्चा
ICG Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट कार्ड में निकली भर्ती, ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
Gadar 2-OMG 2 BO Collection: पद्मावत को पछाड़कर 12वीं हिंदी फिल्म बनी गदर 2,जानिए कितना रहा कलेक्शन
gadar 2, sunny deol, border 2, border film sequel, gadar ek prem katha, jp dutta, indian army