BB OTT-2 Finale Viewership: डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर कई शोज और वेब सीरिज व्यूअर्स के बीच छा रहा है इसे लेकर ही बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 का फिनाले व्यूअरशिप में छा गया है जहां पर पहला मौका है जब शो को IPL के बाद लाइव स्ट्रीमिंग में बंपर 72 लाख व्यूज मिले है। 23 लाख लोगों ने इसे लाइव देखा। इसकी जानकारी हाल ही में जियो सिनेमा ने अपने बयान के जरिए दिया है।
पूरे सीजन में ओटीटी को मिले इतने व्यूज
आपको बताते चलें, बिग बॉस OTT सीजन-2 को इस बार रिकॉर्ड लोगों ने देखा है। जहां पर दूसरे सीजन के इन सभी एपिसोड के दौरान 240 करोड़ व्यूज मिले हैं, जबकि 540 करोड़ वोट्स पड़े हैं। इतना ही नहीं फिनाले के दौरान सिर्फ 15 मिनट के अंदर 25 करोड़ वोट रिसीव हुए थे। अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच विनर का चुनाव करने के लिए वोटिंग लाइन खोली गई थी। यहां पर फिनाले के दौरान एल्विश यादव को जहां 54% वोट मिले वहीं अभिषेक के पक्ष में 46% वोट पड़े थे।
जिय़ो सिनेमा ने किया दावा
यहां पर बिग बॉस के फिनाले को लेकर जियो सिनेमा ने दावा किया है कि, किसी भी एंटरटेनमेंट लाइव शो को इतने व्यूज नहीं मिले, जितना बिग बॉस OTT-2 को मिले हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा लोगों ने शो देखा।
यहां पर बताया कि, वैसे तो आईपीएल मैच के दौरान करोड़ों दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग देखते है जिससे 3 करोड़ लोग लाइव मैच देख रहे होते हैं। बिग बॉस OTT-2 के नंबर्स भी काफी प्रभावशाली हैं।
ये भी पढ़ें
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज आज, व्रत छूट जाए तो क्या करें, जानें उपाय, मुहूर्त