Indian Railway:भारतीय रेलवे की तरफ से लोगों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। हर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से ट्रेन में उपलब्ध विभिन्न कोचों में सफर करता है। भारतीय रेलवे में जैसे नेताओं एवं रेलवे कर्मचारियों के लिए किराए के नियम में छूट मिलती है। उसी प्रकार देश में मौजूद जरुतमंद लोगों के लिए भी कुछ परिस्थितियों में छूट प्रदान की जाती है।
यह छूट बीमार व्यक्तियों को दी जाती हैं। भारतीय रेवले के नियमानुसार कुछ ऐसी भी बीमारियां है जिनमें लोगों को किराए में छूट दी जाती हैं। आइए जानतें है कि किस बीमारी में कितना छूट मिलती हैं।
इन बीमारियों के मरीजों को मिलेती है छूट
अगर कोई व्यक्ति कैंसर का मरीज हो और वह अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए ट्रेन से सफर करता है तो रेलवे मरीज और उसके साथ मौजद परिजनों को टिकट के किराए में छूट प्रदान करता है। इस बीमारी में मरीज को एसी की प्रथम श्रेणी में कुल किराए की राशि में आधी छूट मिलती है। वहीं सेकेंड क्लास में 75 फीसदी की छूट प्रदान की जाती है। साथ ही रेलवे के द्वारा स्लीपर में 100 प्रतिशत की छूट मिलती है, और 100 प्रतिशत की छूट थर्ड एसी में भी मिलती है।
थैलेसीमिया के मरीजों को किराए में छूट
इसके अलावा थैलेसीमिया के मरीजों को भी रेलवे की तरफ से किराए की दर में छूट प्रदान की जाती है। साथ ही हार्ट के मरीज के लिए सर्जरी करनवाने के लिए छूट मिलती है। वहीं किडनी के पैशेंट को ऑपरेशन या डायलिसिस के लिए किराए में छूट दी जाती है।
एसी-3 और एसी चेयर कोच में 75 प्रतिशत छूट
इन बीमारियों के मरीजों को सेकेंड एसी, स्लीपर क्लास, एसी-3 और एसी चेयर कोच में 75 प्रतिशत की किराए में छूट प्रदान की जाती है। वहीं फर्स्ट और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट मिलती है। ये सुविधा मरीज के साथ रहने वाले व्यक्ति को भी मिलती हैं।
टीबी से ग्रसित मरीजों किराए में राहत
रेलवे की तरफ से टीबी से ग्रसित मरीजों को भी किराए में राहत दी जाती है। बता दें कि पेसेंट के साथ रहने वाले व्यक्ति और मरीज को ट्रेन के सेकेंड क्लास, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी छूट मिलती है। साथ ही एड्स की जांच कराने जा रहे मरीज को भी ट्रेन की सेकेंड क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है।
वहीं रेलवे एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट देता है।
साथ ही रेलवे ही मोफिलिया के मरीजों और उनके साथ जा रहे व्यक्ति को किराए में छूट देती है। रेलवे सेकेंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 फीसदी छूट प्रदान करता है।
इसके अलावा भारतीय रेलवे गैर संक्रमण वाले कुष्ठ रोगियों को भी किराए में छूट देती है। ऐसे मरीजों को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट प्रदान की जाती है।