Unacademy Controversy: ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी इन दिनों चर्चा में चल रहा है जहां पर इस प्लेटफॉर्म से एक टीचर को उनके बयान के चलते नौकरी से बर्खास्त किया है। इस विवाद ने राजनीति के आयाम खड़े किए है तो वहीं पर टीचर का समर्थन अरविंद केजरीवाल ने किया है।
जानिए क्या हुआ था मामला
आपको बताते चलें, मामले में पहले एक ऑनलाइन सेशन में करण सांगवान नाम के टीचर ने किसी का नाम लिए बिना, अपने छात्रों को अशिक्षित लोगों को वोट न करने के लिए प्रोत्साहित किया था। इस दौरान टीचर सांगवान ने कहा कि,सभी को पढ़े लिखे लोगों को ही वोट करना चाहिए। इस तरह का बयान एक तरफ से बीजेपी सरकार की ओर था।
.#KaranSangwan का ताजा वीडियो .
करण संगवान ने बताया है कि उन्हें वायरल वीडियो के बाद टर्मिनेट किया गया है . #UninstallUnacadmy #UninstallUnacademy pic.twitter.com/meSRg7oW6O
— Ajit Anjum (@ajitanjum) August 17, 2023
क्या बोले कंपनी के सह-संस्थापक
यहां पर कंपनी अनएकेडमी के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने कहा, टीचर करण सांगवान को “नियमों के उल्लंघन” के कारण निकाल दिया गया था, क्योंकि कक्षा व्यक्तिगत राय साझा करने की जगह नहीं थी।हम एक शिक्षा मंच हैं जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऐसा करने के लिए हमने अपने सभी शिक्षकों के लिए एक सख्त आचार संहिता लागू की है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे शिक्षार्थियों को निष्पक्ष ज्ञान प्राप्त हो। सैनी ने आगे कहा कि उन्हें टीचर को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमारे छात्र होते हैं।
सीएम केजरीवाल ने किया समर्थन
आपको बताते चलें, अनएकेडमी पर मचे बवाल के बाद इस कदम की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आलोचना की। इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा,क्या पढ़े-लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है? अगर कोई अनपढ़ है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उसका सम्मान करता हूं। लेकिन जन प्रतिनिधि अनपढ़ नहीं हो सकते। यह विज्ञान और तकनीक का युग है। अनपढ़ जन प्रतिनिधि कभी भी आधुनिक भारत का निर्माण नहीं कर सकते।
आपको बताते चलें, टीचर को हटाने की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई है और हजारों यूजर्स ने अनएकेडमी ऐप को अनइंस्टॉल करने का दावा किया है। टीचर का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है लेकिन ट्यूटर ने कहा कि वह कल अपने यूट्यूब चैनल पर घटना के बारे में विवरण साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें
CG Elections 2023: छग में चले बयानों के तीखे तीर, भूपेश बघेल Vs विजय बघेल पर बयानबाजी
Mole Removing Tips: चेहरे से लेकर शरीर पर उग रहे हैं अनचाहे तिल, हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Van Vihar National Park: 35 एकड़ में बनेगा घास का मैदान, शाकाहारी पुशुओं को सालभर मिलेगा आहार
Unacademy Controversy, Unacademy teacher, Karan Sangwan, uneducated candidates