भोपाल। मप्र के भोपाल स्थित जनजातीया संग्रहालय में निनाद समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह आज से शुरु भी हो गया है जो तीन दिनों तक चलेगा । 20 अगस्त को इस आयोजन का समापन होगा। इस आयोजन में देश के विशेष जनजातीय समुदाय और लोकनृत्यों को शामिल किया गया है। आयोजन में ऐसे भी कार्यक्रम किए जाएंगे जिसेमें वृक्ष-वनस्पतियों के आपस में टकराने से निकलने वाली ध्वनि से नृत्य किए जाएंगे।
9 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस आयोजन में देशभर के 9 राज्यों के जनजातीय एंव लोकनृत्यरूपों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन राज्यों में गुजरात, कश्मीर, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। नृत्य एवं ताल के आदिरूपों पर एकाग्र तीन दिवसीय निनाद समारोह 18 से 20 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
ये कार्यक्रम में होने जा रहे है
भोपाल के जनजातीय संग्रहालय लिखंदरा दीर्घा में गोंड जनजाति के चित्रकार यशवंत धुर्वे द्वारा बनाई गई विभिन्न पेटिंग का भी प्रर्दशन किया जाएगा। यह प्रर्दशनी अगस्त महीने के लास्ट तक चलेगी। बता दें कि इस चित्र प्रर्दशनी को आप सुबह 11 से शाम 7 बजे देख सकते हैं।
लकड़ी पर बनी बाघ की मूर्ति
भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में एक खास किस्म से तैयार की गई बाघ की मूर्ति की प्रदर्शनी लगाई गई है। दरअसल, प्रादर्श श्रृंखला के अंतर्गत अगस्त के प्रादर्श के रूप में ग्राम उप्पुण्दा, जिला- उडुपी, कर्नाटक के लोक समुदाय ने लकड़ी पर बनी बाघ की मूर्ति चिराटे को आम दर्शकों के लिए देखने लगाई है। इसे देखने का समय सुबह 11 से शुरु हो जाता है।
झूले पर विराजे श्रीनाथजी
सावन के महीने में भोपाल के लखेरापुरा में बना श्रीजी मंदिर में भी एक खास आयोजन किया जा रहा है। यहां पर हिंडोला उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान श्रीनाथजी हरी-हरी डालियों से बने झूले में विराजमान है यह दृश्य बेहद ही मनमोहक लगता है।
ये भी पढ़ें:
Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका
Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित