R Praggnanandhaa: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने गुरुवार को यहां हमवतन अर्जुन एरिगैसी को सडन डेथ टाईब्रेकर में 5-4 से हराकर फिडे विश्वकप शतरंज के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सत्रह वर्षीय प्रज्ञाननंदा सेमीफाइनल में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से भिड़ेंगे और उनके पास अगले साल होने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा। इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे।
सेमी फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय
प्रज्ञाननंदा ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक तरह से कैंडिडेट टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है क्योंकि संभावना है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट प्रतियोगिता में खेले हैं।
मैराथन क्वार्टरफाइनल 5-4 से जीतने के बाद आर प्रगनानंद 2002 में विश्वनाथन आनंद के बाद टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बन गए।
मैच के बारे में
इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को क्लासिकल सीरीज में एक-एक बाजी जीती थी जिसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंच गया था।
टाई ब्रेकर की पहली बाजी में प्रज्ञाननंदा ने जीत दर्ज की लेकिन एरिगैसी ने अगली बाजी जीतकर शानदार वापसी की। प्रज्ञान ने इसके बाद तीसरी तो एरिगैसी ने चौथी बाजी जीती जिससे मुकाबला सडन डेथ में पहुंच गया। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बाजियां काले मोहरों से जीती।
प्रग्गनानंद को सफेद मोहरों से मैच की पहली जीत मिली थी और अगर मैग्नस कार्लसन अपनी बात पर कायम रहते हैं, तो वह आठ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट कैंडिडेट्स में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक होंगे, जो विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने वाले का फैसला करता है।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: Unacademy ने अपने टीचर को नौकरी से निकाला, जानें क्या है पूरा मामला
Mushroom Side Effects: जंगली मशरूम खाने वाले हो जाइए सावधान ! नहीं तो होगें सेहत को भारी नुकसान
MP News: क्या बीजेपी में नहीं चलेगा 75+ का फॉर्मूला? कुसुम महदेले के बाद उमा भारती का आया बयान
Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका
Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित
chess, chess world championship, world championship chess, R Praggnanandhaa, आर प्रगनानंद, vishwanathan anand, world cup