Arun Govil on OMG 2: बॉलीवुड गलियारे में फिल्मों का सिलसिला जारी है जहां पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 ( OMG 2) को लेकर विवाद चल रहा है वहीं पर फिल्म के विषय सेक्स एजुकेशन को लेकर भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरूण गोविल का बयान आया है जिसमें कहा- फिल्म दिखाने का मकसद बस जागरूक करना रहा है।
जानिए क्या बोले अरूण गोविल
यहां पर फिल्म को लेकर उठ रहे बवाल के बीच अरूण गोविल ने फिल्म को लेकर दिए अपने बयान में कहा- मुझे नहीं लगता इसमें कुछ ऐसा दिखाया गया है जो पर्दे पर नहीं दिखाना चाहिए। फिल्म में एक बड़े मुद्दे को बहुत ही बेहतर ढ़ंग से पेश किया गया है। इसमें बाप-बेटे के बीच भावनात्मक पहलू को दिखाया गया है।
अगर हम उदाहरण के तौर पर हम डॉक्टर से किसी भी प्रकार की बीमारी बताने में नहीं हिचकिचाते हैं। ऐसे में ऐसी बातें हम अपने बच्चों को क्यों नहीं सिखा पाते। इस फिल्म के जरिए मौजूदा समाज को एक अच्छा मैसेज दिया गया है।
Arun Govil & Pankaj Tripathi on OMG 2 set. 💥🔥
GLORIOUS OMG2 TEASER#AkshayKumar #OMG2pic.twitter.com/gDFeAsGyf6
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) July 15, 2023
जानिए फिल्म में क्या निभाया किरदार
आपको बताते चलें, फिल्म में अरुण गोविल ने एक सख्त प्रिंसिपल का किरदार निभाया है। अपने स्कूल की गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्हें जो सही लगता है, इस फिल्म में वे वही करते नजर आते हैं। इस फिल्म में उनका किरदार पॉजिटीव ना होकर ग्रे शेड वाला है।
फिल्म ने विवादों के बीच अपने विषय को लेकर अच्छी फिल्म बनाई है।
ये भी पढ़ें
Malaysia Plane Crash: प्राइवेट जेट हुआ क्रैश, एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश में हुआ हादसा
Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों आज दिन बहुत शुभ है, जानिए अपना आज का राशिफल