Bhopal News: भोपाल। शहर के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख की लागत राशि से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सीएम दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बच्चों को मिलेगी बस सुविधा
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनके साथ संवाद किया। इसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि सीएम राइज स्कूल में बच्चों के आवागमन के लिए बस की सुविधा दी जाएगी। स्कूलों में स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को साइकिल के बदले राशि दी जा रही है। एक बच्चे को 4500 रुपये दिए जा रहे हैं।
सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण
इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने साइकिल क्रय करने हेतु विद्यार्थियों के बैंक खाते में 207 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। निशुल्क साइकिल वितरण योजना में विद्यार्थियों को साइकिल क्रय करने के लिए इस वर्ष प्रदेश के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को यह राशि अंतरित की गई।
इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खातों की केवाइसी पहले ही कर ली गई थी।
ये भी पढ़ें:
BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी
भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…