Viral News: बचपन से लेकर अब तक जो कोई भी हमसे आसमान का रंग पूछता था हमारा जवाब होता नीला होता था लेकिन हाल ही में चीन के बादलों ने इस जवाब को बदल दिया है।
दरअसल चीन के एक शहर में, जहां आसमान लाल और नारंगी बादलों से भरा नजर आया, मानों बादलों में आग लग गई हो। आसमान के इस अनोखे रंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है।
ट्विटर पर वीडियो वायरल
ट्विटर पर यह वीडियो Massimo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में चीन के एक शहर में आसमान लाल और नारंगी रंगों से भरा दिखा दे रहा है। यह वीडियो चीन के jiang zhi bin के द्वारा शूट किया गया है।
रेले स्कैटरिंग है वजह
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, ऐसा रेले स्कैटरिंग के कारण होता है। जिसमें बादलों पर प्रकाश की लंबी और लाल तरंगे गिरती हैं, जो आकाश को नारंगी या लाल रंग से भर देती हैं।
वीडियो में एक सड़क से गुजरते हुए कैमरा ऊपर आसमान को कैप्चर कर रहा है। आसमान में दूर तक बादल नजर आ रहे हैं। जो लाल और नारंगी रंग के हैं। ऐसा लग रहा है मानों बादलों में आग लग गई हो।
5 मिलियन अधिक व्यूज मिले
16 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो का अब तक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं लगभग एक लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है .इस वीडियो पर कई यूजर्स के लाल आसमान के अलग-अलग पिक्स और वीडियो डालकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है .
एक यूजर ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं खुद को यह देखते और यह सोचते कल्पना कर रहा हूं कि आसमान में आग लग गई है.’ एक कमेंट में कहा गया है, ‘आसमान में लावा फैला है।
ये भी पढ़ें:
Blackview A200 Pro Launched: Blackview A200 Pro हुआ लॉन्च, जानिए इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत
MP News: वीगन सोसाइटी के युवाओं की पहल, प्रदर्शन के जरिए बयां किया पिजंरे में कैद पशुओं का दर्द
Viral News, Sky Color, Viral Video, Social Media Viral News