बेमेतरा। निर्वाचन आयोग ने बेमेतरा आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वर्तमान में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रोसेस में है।
स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध
इस अवधि में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिस वजह से छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने IAS सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दिया है।
भूमाफियों पर लगातार हुई कार्रवाई
आईएएस सुरुचि सिंह जिले में लगातार ही भूमाफियों पर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि पिछले दिसम्बर एक भी ऐसी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई जिसे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से सहमित न मिली हो।
डॉ. अजय तिर्की ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
सरगुजा। अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने रामानुजगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। डॉ. अजय तिर्की 2 बार अम्बिकापुर नगर निगम के मेयर रह चुके है। कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी कर रहे है। बलरामपुर रामानुजगंज के रहने वाले है अजय तिर्की ।
डॉ अजय तिर्की. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के भी करीबी माने जाते है। इससे पहले भी डॉ अजय तिर्की रामानुजगंज विधानसभा से टिकट की मांग कर चुके है। बाता दें कि रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेस के बृहस्पति सिंह मौजूदा विधायक है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस संबंध में रायपुर दक्षिण विधानसभा से मिला पहला आवेदन दिया गया है। दरअसल कन्हैया अग्रवाल ने ब्लाक अध्यक्ष को अपने नाम का पहला आवेदन दिया है।रायपुर दक्षिण सीट से कन्हैया अग्रवाल ने की दावेदारी की है। 2018 के चुनाव में भी दक्षिण से कांग्रेस से कन्हैया प्रत्याशी रहे थे।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान
रायपुर। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर बोले खड़गे की सभा को कोई नहीं सुना आपने भी देखा होगा। उन्होंने कहा उनके आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेसी भी उनके लिए कोई तैयारी नहीं करती है। पार्टी उन्हें नेता मानते नहीं मानती है।
अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार
रविंद्र चौबे ने कहा चुनाव नजदीक हैं हमारे राष्ट्रीय नेताओं का दौरा होगा। इस बार 75 पर कर हम फिर से सरकार बनाएंगे। अभी बीजेपी 13 सीट पर है। अगले बार दहाई तक भी नहीं पहुंच पाएगी हमें पता है।