भुवनेश्वर। ओडिशा की प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना( Metro Rail Project) का पहला चरण करीब 26 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 20 स्टेशन होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा पेश की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(DPR) में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक अप्रैल 2023 को परियोजना को स्वीकृति दी थी। ओडिशा मेट्रो का पहला चरण भुवनेश्वर हवाईअड्डे को कटक में त्रिशुलिया से जोड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार डीएमआरसी ने बुधवार को मुख्य सचिव पी के जेना को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।
उन्होंने बताया कि यातायात सर्वेक्षण, भू-तकनीकी जांच, स्थलाकृतिक सर्वेक्षण, पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव के आकलन के बाद डीपीआर पूरी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का भुवनेश्वर और कटक शहर के खुर्दा, पुरी तथा अन्य इलाकों में विस्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: कोर्ट ने ‘अजन्मे बच्चे की मृत्यु’ के लिए मुआवजा देने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल