रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त जारी की जाएगी। किसानों के साथ पशुपालक, गौठान में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह को भी मुख्यमंत्री ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे।
20 अगस्त को किसान और पशुपालकों को सौगात
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य के किसानों, पशुपालक, ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक खाते में ऑनलाइन राशि जारी करेंगे। ये पैसे छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत दिए जाएंगे। महासमुंद में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में यह राशि जारी की जाएगी।
24 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 24 लाख किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त के रूप में राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले 21 मई 2023 को राज्य के किसानों को इस योजना की पहली किस्त के रूप में भुगतान किया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौरा टला
रायगढ़ में प्रधानमंत्री का दौरा लगभग तय था। लेकिन अब ये दौरा आगे के लिए टाल दिया गया है। इसके पीछे बताया गया है कि दिल्ली में बैठकों की व्यस्तता के चलते पीएम ने दौरे को आगे के लिए टाला गया है। बता दें कि 17 से 19 अगस्त के बीच पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आने वाले थे।
INDIA गठबंधन को लेकर बोले CM भूपेश
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के घमंडिया गठबंधन वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जबसे इंडिया का गठबंधन हुआ है। बीजेपी के निचले स्तर से शीर्ष नेतृत्व तक परेशान हैं। यह मजबूत गठबंधन है।
इंडिया से परेशान है बीजेपी के नेता : CM
ऐसा कोई मौका नहीं है, जिसमें इसकी आलोचना नहीं करते इसका मतलब है कि, वह बेचैन हैं और दिन रात इंडिया उनके दिमाग में घूम रहा है। लगातार इसलिए कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं। यानी इंडिया सहीं दिशा में चल रहा है।
सीएम भूपेश बघेल का बयान, दावेदारी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को करना होगा आवेदन
रायपुर। चुनाव समिति की बैठक में सीएम भूपेश बघेल अपने निर्णय के बारे में बताया उन्होंने कहा कि टिकट की दावेदारी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन करना होगा। साथ ही चाहे वह सीएम हो मंत्री हो या विधायक इस प्रक्रिया के अंतगर्त सभी को आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार भी ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिया था। जिन्हें चुनाव लड़ना है उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देना होगा।
ये भी पढ़ें:
Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश
MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, हुआ भूस्खलन, सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद