रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिस से लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। काफी लंबे समय यात्री ट्रेनों के रद्द होने से परेशान थे। लेकिन अभी यात्री की परेशानी खत्म नहीं हुई है। रेलवे ने 16 से 27 अगस्त तक एक बार फिर से 9 ट्रेनों की कैंसिल होने की घोषणा की है।
9 लोकल ट्रेन रहेंगी कैंसिल
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों का काम किया जाना है। साथ ही ट्रैक के रखरखाव को लेकर भी कुछ प्रंबध किए जाने इसके चलते रेलवे ने आगामी 27 तक 9 ट्रेनों को रद्द किया है।
रेलवे का मेंटनेस कार्य 16 से 23 अगस्त किया जाना प्रस्तावित है। इसी वजह से रायपुर से गेवरा रोड, डोंगरगढ़, दुर्ग, गोंदिया से कटंगी और बिलासपुर से शहडोल जाने वाली लोकल ट्रेनें प्रभावित होंगी इसलिए इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
रेलवे अधिकारियों ने जाराकारी देते हुए बताया है कि आगामी 16 से 27 अगस्त तक 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें 16 से 22 अगस्त तक गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा राड मेमू पैसेंजर ट्रेन, वहीं 17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन, 16 से 22 अगस्त तक नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
इसके अलावा 16 से 22 अगस्त तक गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 17 से 23 अगस्त तक गाड़ी संख्या 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन,16 से 22 अगस्त तक गाड़ी संख्या 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन भी रद्द रहेगी।
16 से 22 अगस्त तक रहेंगी कैंसिल
इसके साथ ही 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया गाड़ी संख्या 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशलट्रेन,16 से 22 अगस्त गाड़ी संख्या 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एवं 17 से 23 अगस्त तक गाड़ी संख्या 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गाय है। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया साथ ही यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
ये भी पढ़ें:
Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश
MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, हुआ भूस्खलन, सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद