Bhupeh Baghel Bastar Visit बस्तर। सीएम भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आज सीएम जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में युवाओं से भेंट-मुलाकत करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्तर संभाग के सातों जिलों से हजारों की संख्या में युवा पहुंच रहे हैं।
दो दिवसीय दौरे पर सीएम
साथ ही सीएम बघेल बस्तर विधानसभा में होने वाले संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे। दौर के दूसरे दिन सीएम बस्तर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासानिक स्तर पर पूरी तैयारियां की जा चुकी है। बस्तर में इंडोर स्टेडियम नहीं होने से भेंट-मुलाकात कार्य्रम पीजी कॉलेज के ग्रांउड में संपन्न होगा।
आज सीएम 12 बजे रायपुर से जगदलपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में दूसरे शहरों से भी युवा आ रहे हैं। युवाओं में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। करीब ढाई घंटे तक सीएम युवाओं से संवा करेंगे।
5 हजार युवा होंगे शामिल
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में करीब 5 हजार युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों से भी युवा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम बघेल नक्सल प्रभावित जिलों से आए युवाओं से बातचीत करेंगे।
इस कार्यक्रम को संचालन सफलता पूर्वक हो सके इसके के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर की गई है। साथ ही बारिश के मौसम की वजह से कार्यक्रम स्थल पर ही एक बड़ा सा डोम भी बनाया गया है।
संकल्प शिविर में जाएंगे सीएम
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बाद सीएम बस्तर के करपावंड में वनोंपज सहकारी समिति परिसर में संकल्प शिविर में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भी करीब एक घंटे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सीएम बस्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगे।
बंसल न्यूज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सीएम बघेल शाम 7 बजे बंसल न्यूज द्वारा आयोजित कार्यक्रम भी होंगे शामिल। बसंल न्यूज खेल प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए पंख खेल पुरूस्कार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम बस्तर के शौर्य भवन पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में किया जाएगा।
साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम बघेल कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के संगठन की नेताओं को लेकर नाराजगी और गिले-शिकवे भी दूर करेंगे। इसके बाद वो जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश
MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, हुआ भूस्खलन, सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद