IND vs WI 5th T20: सूर्यकुमार यादव के श्रृंखला में दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाये।
सूर्यकुमार ने 45 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े। पारी के दौरान बारिश की आंख मिचौली होती रही जिससे दो बार मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।
खराब शुरुआत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल (05) और दूसरे ओवर में शुभमन गिल (09) के विकेट लेकर भारत को दोहरे झटके दिये।
पिछले मैच में 84 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश में हुसैन को ही कैच देकर पवेलियन पहुंचे जबकि गिल उनकी फुल लेंथ गेंद को स्वीप करने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 77 रन की पारी खेली थी।
तिलक ओर सूर्या की साझेदारी
तिलक ने छठे ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 19 रन जोड़े। इससे पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने 51 रन बना लिये। बड़ी पारी खेलने के लिए उम्मीदें सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की जोड़ी पर लगी थीं।
लेकिन आठवें ओवर में भारत को 66 रन पर तीसरा झटका लगा जब रोस्टन चेस ने तिलक (27 रन, 18 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया जिसके लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गयी।
रनों की धीमी रफ्तार
सूर्यकुमार और संजू सैमसन ने भारत को 10 ओवर में 86 रन तक पहुंचा दिया। सैमसन ने फिर निराश किया और खराब फुटवर्क के कारण फिर सुनहरे मौके को गंवा बैठे।
11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर निकोलस पूरन को कैच देकर 13 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे। दबाव के कारण 10वें से 14वें ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगी जिससे 14 ओवर तक स्कोर चार विकेट पर 102 रन था।
सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में शेफर्ड की गेंद को मिडविकेट के ऊपर उठाकर छक्का जड़ा। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर एक और गगनचुंबी छक्का जड़कर 37 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा है।
अगली गेंद पर पंड्या (14 रन) शेफर्ड का शिकार हुए।
18वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होते ही भारत की बड़े स्कोर की उम्मीदें भी टूट गयी। उन्हें जेसन होल्डर ने पगबाधा आउट किया। शेफर्ड अगले आवर में अर्शदीप सिंह (08) और कुलदीप यादव (शून्य) को आउट करने के बाद हैट्रिक का मौका गंवा बैठे।
अर्शदीप ने आउट होने से पहली गेंद पर छक्का जड़ा था। अक्षर पटेल ने एक छक्का लगाकर 10 गेंद में 13 रन बनाये।
बारिश के कारण मैच में देरी
बारिश ने मैच के शुरुआत से ही परेशानी खड़ी की हुई है। इंडिया की पारी को जैसे तैसे खत्म किया तो वेस्ट इंडीज की पारी के दौरान भी बारिश ने खेल में दखल दी हुई है। पारी के शुरुआत में तो बारिश नहीं हुई लेकिन 10 ओवर खत्म होने के बाद बारिश ने फिरसे अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
12.3 ओवर में वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट खोकर 117 रन बनाए हैं। मेयर्स ने 5 गेंदों में 10 रन बनाकर जल्दी विकेट खो दिया वहीं किंग 54 रन बनाकर और पूरन 46 रन बनाकर क्रीस पर डटे हुए हैं।
वेस्ट इंडीज का पलड़ा भरी दिखाई डे रहा है, अब देखना यह होगा की इंडिया वापस मैच में वापसी कर पाता है या नहीं।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब रफ़्तार भरेंगी गाड़ियां, पढ़िए पूरी खबर
पाकिस्तान 14 अगस्त को ही क्यों मनाता है स्वतंत्रता दिवस? जानें पूरी बात
Oily Face Care Tips: ऑयली चेहरे और तैलीय त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के 8 टिप्स
Independence Day 2023: दक्षिण अफ्रीका में मनाया गया ‘इंडिया डे’, 15 हजार लोग हुए शामिल
IND vs WI 5th T20, IND vs WI T20 सीरीज, IND vs WI, India, cricket, t20 series, india vs west indies, भारत vs वेस्ट इंडीज