ग्वालियर से उमेश पाराशर की रिपोर्ट। MP Elections 2023: महारानी लक्ष्मी बाई के बाद कांग्रेस पार्टी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए संपत्ति के मामले में घेरने की तैयारी कर रही है। सिंधिया कांग्रेस में थे तब 2018 के चुनाव में बीजेपी ने संपत्ति का मुद्दा उठाया था। अब सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में बीजेपी तो इस मुद्दे को भूल चुकी है, लेकिन कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाने की मूड में नजर आ रही है।
सिंधिया की संपत्ति सरकारी
मामले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि ग्वालियर में आजादी के बाद सिंधिया की जितनी संपत्ति है वह सरकारी है। सिंधिया अगर इस संपत्ति को सरकार को वापस कर दे तो उनको धन्यवाद दूंगा। वहीं, मामले में मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सत्ता चली गई है, इसलिए यह कांग्रेस की खीज है। क्या गोविंद सिंह अपनी प्रॉपर्टी सरकार को देंगे।
मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने की निंदा
सिंधिया को घेरने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। गोविंद सिंह ने कहा कि राजाओं का दौर तो अब देश से खत्म हो चुका है, लेकिन सिंधिया की संपत्ति और बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस के इस बयान पर सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि खीज के कारण कांग्रेस गंदी बयानबाजी कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं।
सिंधिया को कमजोर करने की रणनीति
बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति है कि सिंधिया के गढ़ में सिंधिया को कमजोर किया जाए। यही वजह है कि पहले प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर रानी लक्ष्मीबाई पर कांग्रेस द्वारा सियासत की गई, उसके बाद अब कांग्रेस संपत्ति के मामले को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें-
त्वचा कैंसर जांच के दिशा-निर्देश भ्रमित करने वाले जान पड़ते हैं, विशेषज्ञों नें दिए सुझाव
Mauganj First Collector: सोनिया मीना बनीं एमपी के 53वें जिले मऊगंज की पहली कलेक्टर, आदेश जारी
OMG 2 Second Day Collection: OMG 2 का दूसरे दिन बढ़ा कमाई का आंकड़ा, देखें कितना हुआ कलेक्शन
UP News: समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव के लिए उतरा प्रत्याशी, जानिए कौन होगा उम्मीदवार
mp elections 2023, mp elections, mp, elections, congress, scindia, gwalior news, minister jyotiraditya scindia