एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में खिताबी जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम रविवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
भारतीय टीम की रैंकिंग
एशियाई खेलों से पहले रैंकिंग में इस सुधार से भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा।
भारत (2771.35 अंक) इंग्लैंड (2763.50 अंक) को पछाड़ कर एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा। इस रैंकिंग में नीदरलैंड (3095.90 अंक) पहले और बेल्जियम (2917.87 अंक) दूसरे स्थान पर हैं।
The chants of Vande Mataram fill the stadium after India comes back into the game. #HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/Mn5ccxSG4A
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
यह दूसरी बार है जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचा। भारतीय टीम ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी। तोक्यो में भारत ने ओलंपिक में पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया था।
भारत की एशियाई खेलों के लिए तैयारी
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके शनिवार को मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता और 23 सितंबर से होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया।
एसीटी की उपविजेता मलेशिया नौवें स्थान पर बरकरार है। इस रैंकिंग में कोरिया 11वें, पाकिस्तान 16वें स्थान पर है। टूर्नामेंट में तीसरी स्थान पर रही जापान की टीम रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गयी।
फाइनल मैच के हाइलाइट
भारत शनिवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में मलेशिया को 4-3 के अंतर से हराने में 1-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रहा।
भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट पीसी), हरमनप्रीत सिंह (45′, पेनल्टी स्ट्रोक), गुरजंत सिंह (45′) और आकाशदीप सिंह (56′) स्कोरबोर्ड पर थे। तीसरे क्वार्टर के अंत में भारत द्वारा किये गये दो गोलों ने खेल का रुख पलट दिया।
ये भी पढ़ें:
Independence Day 2023: 15 अगस्त 2023 से ऑफिशियली बदल जाएगा MP का नक्शा, पूरी हो चुकी तैयारियां
India-China: भारत चीन के बीच 14 अगस्त को 19वें दौर की बातचीत, सीमा पर तनाव कम करने की कोशिश
Career Tips: इन 6 करियर टिप्स का उपयोग आप अपने करियर के किसी भी चरण में कर सकते हैं
मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पिता का मुंबई में निधन, सिलेब्रिटीज़ अंतिम विदाई देने पहुंचे
Asian Champions Trophy, hockey, एशियाई खेल, एफआईएच रैंकिंग, Asian Champions Trophy 2023, भारतीय टीम की रैंकिंग, FIH rankings