Hindi Current Affairs MCQs – 13 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 13 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाला एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 (Asian Women’s Hockey Championship 2023) निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) पटियाला (Patiala)
(B) रांची (Ranchi)
(C) आगरा (Agra)
(D) मदुरै (Madurai)
उत्तर (Ans): (B) रांची (Ranchi)
प्रश्न: पुरुषों की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Men’s Asian Champions Trophy 2023) के फाइनल मैच में भारत ने किस देश को हरा कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया?
(A) दक्षिण कोरिया (South Korea)
(B) पाकिस्तान (Pakistan)
(C) मलेशिया (Malaysia)
(D) जापान (Japan)
उत्तर (Ans): (C) मलेशिया (Malaysia)
नोट (Note): भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चेन्नई में खेले गए पुरुषों की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Men’s Asian Champions Trophy 2023) के फाइनल मैच में भारत ने मलयेशिया को 4-3 से हराया।
प्रश्न: स्वदेशी शिल्प और कारीगरों की आय में वृद्धि के लिए हाल ही में निम्नलिखित किस स्थान से ‘एक जिला एक उत्पाद’ (One District One Product – ODOP) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
(A) मुरादाबाद (Muradabad)
(B) जयपुर (Jaipur)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) उज्जैन (Ujjain)
उत्तर (Ans): (C) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न: वर्ष 2023 के लिए कितने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को “जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक” (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) से सम्मानित किया गया है?
(A) 130 (One Hundred Thirty)
(B) 140 (One Hundred Forty)
(C) 150 (One Hundred Fifty)
(D) 160 (One Hundred Sixty)
उत्तर (Ans): (B) 140 (One Hundred Forty)
प्रश्न: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( 13 अगस्त, 2023) के अवसर पर निम्नलिखित किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश‘ (Drug Free State-Strong State) अभियान का शुभारंभ किया?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(C) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(D) राजस्थान (Rajathan)
उत्तर (Ans): (A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न: वर्ष 2023 के लिए मध्य प्रदेश के कितने पुलिस अधिकारियों को “जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक” (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) प्रदान किया गया है?
(A) पांच (Five)
(B) सात (Seven)
(C) नौ (Nine)
(D) दस (Ten)
उत्तर (Ans): (B) सात (Seven)
प्रश्न: इंटरनेट सोसाइटी द्वारा जारी ‘इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स 2023’ (Internet Resilience Index 2023) यानी बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के मामले में दक्षिण एशिया में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर है?
(D) मालदीव (Maldives)
(B) भूटान (Bhutan)
(C) नेपाल (Nepal)
(D) बांग्लादेश (Bangladesh)
उत्तर (Ans): (B) भूटान
नोट (Note): इंटरनेट सोसाइटी द्वारा जारी ‘इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स’ (बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी) में प्रदान करने के मामले में दक्षिण एशिया में भारत छठवें स्थान पर है।
प्रश्न: वर्ष 2023 के लिए उत्तर प्रदेश के कितने पुलिस अधिकारियों को “जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक” (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) प्रदान किया गया है?
(A) 10 (Ten)
(B) 12 (Twelve)
(C) 14 (Fourteen)
(D) 16 (Sixteen)
उत्तर (Ans): (A) 10 (Ten)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023’ (Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023) की शुरूआत की है?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) राजस्थान (Rajasthan)
(C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(D) हरियाणा (Haryana)
उत्तर (Ans): (B) राजस्थान
प्रश्न: वर्ष 2023 के लिए बिहार के कितने पुलिस अधिकारियों को “जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक” (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) प्रदान किया गया है?
(A) चार (Four)
(B) छह (Six)
(C) आठ (Eight)
(D) दस (Ten)
उत्तर (Ans): (A) चार (Four)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने 01 नवंबर, 2023 से संपूर्ण राज्य में ‘खेल महारण’ (Khel Maharan) आयोजित करने का निर्णय लिया है?
(A) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) असम (Assam)
(D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
उत्तर (Ans): (C) असम
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 13 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn