भिलाई। राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब भिलाई टाउनशिप के हजारों उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया। इससे पहले भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, क्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है।
तहत छूट देने आदेश जारी
लंबे समय से वहां के उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना के तहत छूट देने की मांग कर रहे थे। पिछलें दिनों भिलाई आये मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने साफ कर दिया था कि टाउनशिप वालों को हाफ बिजली बिल का फायदा मिलेगा। देर शाम आज इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया।
योजना का लाभ 1 सितंबर से मिलेगा
भिलाई के टाउनशिप वासियों को इस योजना का लाभ 1 सितंबर से मिलेगा। इधर टाउनशिप में हाफ बिजली बिल की घोषणा की खबर लगते ही विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने मिलकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी
भिलाई के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित
भिलाई के कई इलाकों में इन दिनों पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। दरअसल 77 MLD की राइजिंग पाइपलाइन में लीकेज है। जिसके चलते भिलाई और रिसाली के कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। हालांकि शुक्रवार सुबह पानी की सप्लाई हुई। लेकिन कल सुबह पानी की सप्लाई होना मुश्किल लग रहा है। इस पाइललाइन में लीकेज के बाद निगम प्रशासन ने 2 दिन का शटडाउन लिया है।
लीकेज के चलते बने हालात
वहीं नेहरू नगर गुरुद्वारे के सामने सुबह से ही मरम्मत का काम चल रहा है। जिसके चलते खुर्सीपार, छावनी, गौतम नगर, हाउसिंग बोर्ड, चंद्रा मौर्या, वैशालीनगर, मदर टेरेसा नगर एवं कोहका क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम कमीश्नर रोहित व्यास ने उम्मीद जताई कि देर रात तक काम पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी