ट्विटर पर कुछ दिनों से एक वीडियो बहुत वाइरल हो रहा है जिसमे किसी स्कूल की एक टीचर बच्चियों को गोद में उठा कर गुड ओर बेड टच के बारे में सिखाती हुई दिख रही हैं।
जहां आज के समय में मोबाईल को एक परेशानी के रूप में देखा जाता है वहीं ऐसे भी कुछ लोग है जो मोबाईल का पूर्ण रूप से सही इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग हैं जो मोबाईल से घर बैठे-बैठे कई चीजों को सीख रहे हैं और मोबाईल का सही उपयोग कर रहे हैं।
ऐसे में हालही में रोशन राय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक टीचर बच्चियों को गोद में उठा कर सिखा रही है कि पाज़िटिव टच और नेगेटिव टच क्या होता है। उस विडिओ में टीचर ने अच्छी कोशिश की है कि अगर आपको कोई गलत तरह से छूए तो आपको क्या करना चाहिए।
टीचर ने ऐसे सिखाया बच्चियों को
वाइरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे टीचर एक-एक करके बच्चियों के पास जाकर प्रैक्टिकल कर रही है। उन बच्चियों को सिखाने की कोशिश कर रही है कि आपको ऐसे में कुछ गलत लगे तो क्या करना चाहिए और आप उस समय क्या कर सकती हैं।
This teacher deserves to get famous 👏
This should be replicated in all schools across India.
Share it as much as you can. pic.twitter.com/n5dx90aQm0
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 8, 2023
इसी के साथ टीचर बच्चियों को गोद में उठा कर समझ रही है कि कोई अगर गलत हरकत करने की कोशिश करता है तो वहाँ क्या करना चाहिए और उस व्यक्ति को कैसे मना करना है। वे ये भी बता रही हैं कि ऐसे में हमें हमेशा अपने माता-पिता को इस बारे में बताना चाहिए।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ये टीचर फेमस होने के लिए पूरी तरह हकदार हैं। ऐसे प्रैक्टिकल को और ऐसी सीख को भारत के सारे स्कूलों में दिया जाना चाहिए। इस वीडियो को जितना हो सके उतना शेयर करने की कोशिश कीजिए।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो पर अभी तक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और ये वीडियो तेजी से लोगों के बीच वाइरल हो रहा है। कई लोगों ने टीचर की खूब तारीफ की और कहा कि ये हर स्कूल में सीखना चाहिए। कई लोगों ने ये भी लिखा कि ये सीख माता-पिता द्वारा भी दी जानी चाहिए। ये बहुत अच्छी पहल है।
ये भी पढ़ें:
Zee-Sony Merger: सोनी और जी के मर्जर को NCLT ने दी मंजूरी, जानिए डील से जुड़े सभी जानकारी
कंजंक्टिवाइटिस: क्या आप भी आँखों के इस संक्रमण के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं?
इस देश की राजधानी है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, जानें पूरी खबर
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, बन जाएगी हर बिगड़ी बात
Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार
viral video, teacher student video, good bad touch, teacher teaching student, school teacher, twitter