बीना। अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज बीना को ISO सर्टिफिकेट से नवाजा है। बीना पीजी कॉलेज जिले का पहला सरकारी कॉलेज है जिसको ISO सर्टिफिकेट मिला है। दरअसल कॉलेज प्रबंधन ने ISO के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद आईएसओ टीम ने पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया टीम ने पाया कि कॉलेज सभी मानकों पर खरा उतरा है।
पीजी कॉलेज में कई कोर्स संचालित
बता दें कि बीना पीजी कॉलेज में कई कोर्स संचालित है। जिससे बीना और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब में बैठने की उचित व्यवस्था, पार्किंग सुविधा, पुस्तकालय छात्रावास, कम्यूनिटी हाल जैसे कई संसाधन उपलब्ध हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को इसकी लाभ मिल रहा है।
दो युवकों ने की पटवारी के साथ मारपीट
बीना। पटवारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम देहरी में पंचायत भवन के सामने दो युवकों ने पटवारी से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई साथ ही पटवारी को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पटवरी ने आगासौद थाने मे दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने मारपीट करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
सागर के शासकीय महाविद्यालय संचालक की टीम ने की भ्रष्टाचार जांच
सागर। जिले के शासकीय महाविद्यालय में भ्रष्ठाचार की जांच करने अतिरिक्त संचालक की टीम राहतगढ़ पहुंची। जहां पर दो सदस्यी जांच दल ने शिकायत के हर पहलू पर फ़ोकस करते हुए अपनी जांच की। दरअसल, राहतगढ़ शासकीय कालेज के जनभागीदारी अध्यक्ष कौशल किशोर कन्हौआ ने कॉलेज प्राचार्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।
वहीं इस मामले में कॉलेज के ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि कॉलेज की कुर्सी,टेबिल और अलमारियों की मरम्मत के नाम पर तय रकम से ज्यादा पैसा खर्च किया गया है। खर्च की गई रकम में तो नया फर्नीचर खरीदा जा सकता था।
ये भी पढे़ें:
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Nag Panchami 2023: नागपंचमी पर बन रहा अद्भुद संयोग, आर्थिक संकट दूर करने के लिए करना न भूलें ये उपाय
Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’, जानें क्यूँ होगा ऐसा
MP News: चीतों को बसाने की तैयारी तेज, गांधी सागर अभ्यारण में शिफ्ट होंगे चीते