Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में 2 सितंबर 2023 को भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के दौरान भारत की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा हुआ दिख सकता है।
टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम
एशिया कप की मेजबानी श्री लंका ओर पाकिस्तान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा हुआ देखने को मिलेगा। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी।
जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे ओर कुछ मैच श्री लंका में खेले जाएंगे। देखा जाए तो एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा। लेकिन इसी बीच भारत की तरफ से पाकिस्तान टूर करने से मना कर दिया गया था।
तो अब इसी वजह से भारत अपने सारे मैच श्री लंका में खेलेगी। अब चूंकि, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जाएगी तो ऐसा हो सकता है कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाना पड़ सकता है।
इसी वजह से हमें इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा हुआ दिख सकता है। इंडियन टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम एशिया कप के लोगो के ठीक नीचे लिखा हुआ दिखेगा। देखा जाए तो अभी इसके बारे में कोई अफिशियल न्यूज सुनने को नहीं मिली है।
एशिया कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी।
भारत पाक का मुक़ाबला
एशिया कप में भारत ओर पाक का ये महान मुक़ाबला श्री लंका के कैंडी शहर में खेल जाएगा। ये राइवलरी इतनी बड़ी होती है कि आशंका है कि इस दिन भी स्टेडियम हाउसफूल होगा।
भारत और पाक के बीच इस ग्रुप मैच के साथ साथ क्रिकेट फेन्स को सुपर-4 में भी इनका एक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
और अगर ऐसे ही दोनों टीमें अच्छा खेल का प्रदर्शन कर टॉप 4 के लिए क्वालिफाई करती हैं तो एक और धुआंधार मुकाबला देखने को मिलेगा। सुपर 4 के साथ साथ, देखा जाए तो दोनों टीमें बेहतरीन हैं ओर फाइनल में पहुचने की हकदार हैं।
अगर ऐसा होता है तो भारत और पाक के बीच फाइनल का महा मुकाबला भी देखने को मिल सकता है, जो की सारे क्रिकेट फेन्स चाह रहे होंगे की एक बार फिर किंग कोहली का बल्ला चले ओर वे मैच को खत्म करें।
टूर्नामेंट के बारे में
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल का होगा जो की मुल्तान में खेल जाएगा। इसके बाद श्री लंका की मेजबानी में बांग्लादेश और श्री लंका के खिलाफ मैच होगा।
अगर बात करें टूर्नामेंट के फाइनल की तो ये भी श्री लंका में ही खेला जाएगा। संभवतः टूर्नामेंट के अधिकतर मैच श्री लंका में ही होंगे।
ये भी पढ़ें:
Lucky Tongue: ऐसी जीभ वाले होते हैं लकी, मिलता है ऊंचा पद, क्या आप भी हैं शामिल
Home Gardening: अगस्त महीने में लगाएं ये फूल और प्लांट्स, सुन्दरता और खुशबू से महक उठेगी बगिया और घर
ICC World Cup 2023: 36 साल बाद भारत दिवाली के दिन खेलेगी मुकाबला, जानें किसके साथ है मैच
Asia Cup 2023, indian cricket team, ind vs pak, cricket, भारत पाक का मुक़ाबला, भारत vs पाक, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान, इंडियन क्रिकेट टीम