रायपुर। CG Raipur News: विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में पार्टियों में नेताओं की फेरबदल जारी है। आज विश्व आदिवासी दिवस है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रायपुर में आदिवासी समाज के जुड़े नेता अरविंद नेताम कांग्रेस छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कांग्रेस ने अरविंद नेताम को नोटिस भेजा था।
आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं नेताम
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अरविंद नेताम आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। कांग्रेस ने उनको नोटिस भेजा था। हालांकि उसका अभी नेताम द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया है। पर कई बार उन्हें पार्टी के खिलाफ बोलते सुना गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आदिवासी दिवस पर कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता हैं बीजेपी भी अंदर ही अंदर बड़ी रणनीति बना रही है। इससे पहले भी नंद कुमार साय को बीजेपी ने अपने खेमे में ले लिया था। बीजेपी का ये प्रयास रहता है कि कोई बड़ा आदिवासी चेहरा बीजेपी में आए।
नेताम ने कहा था किसी पार्टी में नहीं जाउंगा
ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आज अरविंद नेताम कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि वे किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे। लेकिन कांग्रेस को इस्तीफा देना विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।
Weather Update: MP में थमा तेज बारिश का दौर, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम
CG News, CG political news, CG Election 2023, Arvind Netam, CG Breaking news, bansal news