Bodyguard Director Siddique Passed Away: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मलयालम इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। यहां पर फेमस मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी (Siddique) का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें, इनके निर्देशन में ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ (Bodyguard) बनी थी।इस खबर के सामने आने के बाद कई सेलेब्स शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है।
दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन
आपको बताते चलें, हार्ट अटैक आने के बाद सिद्दीकी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत बिगड़ने पर उन्हें ईसीएमओ पर रखा गया। जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है, सिद्दीकी लिवर से जुड़ी हुई समस्या और निमोनिया का भी इलाज करवा रहे थे।
इन फिल्मों का किया निर्देशन
आपको बताते चलें, 1983 में आई फिल्म ‘फासिल’ में असिस्टेंट डायरेक्शन किया था। सिद्दीकी ने अपने दोस्त लाल के साथ मलयालम सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें हरीहर नागर, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी और रामजी राव स्पीकिंग जैसी फिल्मों के नाम सामने आते है।
इतना ही नहीं सिद्दकी का योगदान बॉलीवुड के लिए भी अतुलनीय रहा है जिसमें सिद्दीकी ने साल 2011 में आई सलमान खान (Salman Khan) और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का निर्देशन किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। बता दें, सिद्दीकी ने आखिरी बार फिल्म ‘बिग ब्रदर’ का निर्देशन किया था।
ये भी पढ़ें
Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने दी राहत, बिहार के इस जेल में रहना होगा
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बनाए है कई विश्व रिकार्ड जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए इनके बारे में
Aaj Ka Mudda: सियासत ‘ट्रांसफर’, भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, चुनावी साल में भ्रष्ट बताने की कवायद ?
Malayalam filmmaker Siddique,Malayalam filmmaker Siddique dies,bodyguard director Siddique,Siddique heart attack,Siddique death, salman khan, salman khan film director siddique,