जयपुर। IAS-IPS Transfer: राजस्थान सरकार ने राज्य के 17 नवगठित जिलों में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही नवगठित संभागों में भी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार रात इस बारे में आदेश जारी किए।
जाने आदेश में किनका बदला पद
आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी नीरज पवन को नवगठित बांसवाड़ा संभाग का संभागीय आयुक्त, डॉ मोहनलाल यादव को सीकर का संभागीय आयुक्त व आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) वंदना सिंघवी को नवगठित पाली संभाग का पहला संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही नवगठित जिलों के जिला कलेक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। ज्यादातर जिलों में पहले नियुक्त किए गए विशेष अधिकारी (ओएसडी) को ही जिला कलेक्टर बनाया गया है।
आईपीएस पदों पर इनकी भर्ती
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तबादलों के तहत पुलिस महानिरीक्षक (साइबर अपराध) भूपेंद्र साहू को महानिरीक्षक (जेल) पद पर निुयुक्त किया गया है। वहीं आईपीएस एच जी राघवेंद्र पाली के, एस परिमला बांसवाड़ा व आईपीएस सत्येंद्र सिंह सीकर के पुलिस महानिरीक्षक होंगे। नवगठित जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किए जाने के साथ गंगानगर सीकर के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।
सीएम गहलोत ने किया था उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के नवगठित जिलों व संभागों का सोमवार को यहां ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया था। नवगठित जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर (ग्रामीण), केकड़ी, जोधपुर शहर, जोधपुर (ग्रामीण), कोटपूतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। राज्य सरकार ने एक अन्य आदेश के तहत भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 15 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन भी किए हैं।
यहां पढ़ें
पूर्व PM मनमोहन सिंह के व्हीलचेयर से राज्यसभा पहुंचने पर BJP का तंज, इस बिल की चर्चा में हुए शामिल
DPDP Bill: क्या है डाटा प्रोटेक्शन बिल, नियम तोड़ने वाली कंपनियों पर लगेगा भयंकर जुर्माना
Jawan New Poster: ‘मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं…जान लेना 20 दिन बाद, जवान का नया पोस्टर हुआ रिलीज
Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी को किया भगोड़ा घोषित, जानें पूरी खबर यहां