आजमगढ़। Azamgarh School College Closed Today उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज 8 अगस्त को सभी निजी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, इसका एलान पहले ही अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने किया था।
जाने क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें, आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की छात्रा की 31 जुलाई को स्कूल में मौत हो गई थी जिसकी शिकायत करते हुए परिजनों ने स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में हुई कार्रवाई में पुलिस ने प्रिंसिपल सोनम मिश्रा (Sonam Mishra) और क्लास टीचर अभिषेक राय (Abhishek Rai) को जेल भेज दिया।
इस मामले में 7 अगस्त को हुई कार्रवाई के बाद बेल खारिज होने पर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में निजी विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। यहां पर मंगलवार को यूपी के सभी बोर्ड के प्राइवेट स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे लेकिन जो शिक्षक हैं वो कॉलेज पहुंचेंगे। यहां पर शिक्षक कॉलेज में छात्रा की मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन करने और प्रदर्शन करने की बात कही है।
मामले में क्या बोला एसोसिएशन
यहां पर कार्रवाई के खिलाफ बोलते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा, इस तरीके की चीज होना ठीक नहीं है और जिस तरह से स्कूल के एक टीचर और प्रिंसिपल को धारा 306 के तहत जेल भेजा गया है गलत है। इस मामले में परिजनों की भी गलती होती है,माता-पिता ही अपने बच्चों को मोबाइल फोन देते हैं, जिसका बच्चे दुरुपयोग करते हैं और आज कल स्कूल के खिलाफ केस करते है।
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
आपको बताते चलें , इस मामले में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में छात्रा पहले प्रिंसिपल के कमरे में 30 से 40 मिनट खड़ी दिखती है. इसके बाद छात्रा प्रिंसिपल के कमरे के बाहर 30 से 40 मिनट खड़ी दिखती है और उसके बाद अचानक से जाकर स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या कर लेती है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।