जबलपुर। जिले के रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी निकलने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसे लेकर बीती रात बड़ी संख्या में वाहन चालक मौकास्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस बल को वहां तैनात किया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो।
लोगों का आरोप है कि उन्होंने पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया था लेकिन उनकी गाड़ियों की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी डाल दिया गया। वहीं, इसकी जानकारी खाद्य विभाग के अफसरों को भी दे दी गई है।
लोगों ने किया हंगामा
जबलपुर में लोगों ने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप में पेट्रोल में पानी मिलाने की सूचना आ रही थी कुछ लोगों की गाड़ियां भी खराब हुईं। गाड़ियों से जब पानी निकला तब लोगों ने पेट्रोल पंप पर जाकर उसकी जांच की और पेट्रोल पंप के नोजल से भी पानी निकला तब हंगामा बढ़ गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और डेरा पेट्रोल पंप सील कर दिया गया।
डीजल को पुलिस ने किया जब्त
पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह पानी भरने का मामला पेट्रोल पंप की जांच में अपमिश्रित पेट्रोल होने का खुलासा एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल की डेंसिटी भी पाई गई असामान्य पेट्रोल पंप के स्टॉक के भौतिक सत्यापन में भी पाया गया।
अंतर 12073 लीटर प्रीमियम पेट्रोल, 10112 लीटर सामान्य पेट्रोल और 8620 लीटर डीजल को जब्त किया गया। डीजल पेट्रोल की कीमत 33 लाख आंकी गई पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ प्रदाय तथा वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज केस किया गया है।
पेट्रोल पंप सील
रामपुर चौक के समीप अग्रवाल पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने किया था हंगामा कई गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भरा गया था पानी वाहन चालकों के हंगामे के बाद पहुंची थी। पुलिस प्रशासन ने सैकड़ों ग्राहकों की शिकायत के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
ये भी पढे़ं:
ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक
Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर
Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय