Hindi Current Affairs MCQs – 07 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 07 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: भारत का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग (Hydrogen Fuel Industry) निम्नलिखित में किस स्थान स्थान पर स्थापित किए जाने की योजना है?
(A) भरतपुर, राजस्थान (Bharatpur, Rajasthan)
(B) जमशेदपुर, झारखण्ड (Jamshedpur, Jharkhand)
(C) बॉम्बे हाई, महाराष्ट्र (Bombay High, Maharashtra)
(D) कोरबा, छत्तीसगढ़ (Korba, Chhattisgarh)
उत्तर (Ans): (B) जमशेदपुर, झारखण्ड (Jamshedpur, Jharkhand)
प्रश्न: एशिया के किस पहले न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर (Nuclear Research Reactor) को न्यूक्लियर म्यूजियम बनाए जाने की योजना है?
(A) एमडब्ल्यूई ओबनिंस्क, रूस (MWe Obninsk, Russia)
(B) किन्शान न्यूक्लियर पावर प्लांट, चीन (Qinshan Nuclear Power Plant, China)
(C) अप्सरा, भारत (Apasar, India)
(D) तोकइ न्यूक्लियर पावर प्लांट (Tokai Nuclear Power Plant, Japan)
उत्तर (Ans): (C) अप्सरा, भारत (Apasar, India)
प्रश्न: मध्य प्रदेश का पहला सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Solar Base Public Electric Vehicle Charging Station – SBPEVCS) हाल ही में किस शहर में शुरू किया गया है?
(A) ग्वालियर (Gwalior)
(B) इंदौर (Indore)
(C) भोपाल (Bhopal)
(D) सागर (Sagar)
उत्तर (Ans): (B) इंदौर (Indore)
प्रश्न: मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निम्नलिखित किस खिलाड़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया है?
(A) अनिल धूपर (Anil Dhupar)
(B) रश्मि मालवीय (Rashmi Malaviya)
(C) इन्द्रजीत नागर (Indrajit Nagar)
(D) नीरज राणा (Neeraj Rana)
उत्तर (Ans): (A) अनिल धूपर (Anil Dhupar)
प्रश्न: मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2023 के लिए कुल कितने खिलाड़ियों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र पुरस्कार (Eklavya, Vikram and Vishwamitra Award) से सम्मानित किया गया है?
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 27
उत्तर (Ans): (B) 23
प्रश्न: उत्तर भारत की पहली नदी कायाकल्प परियोजना देविका (North India’s First River Rejuvenation Project Devika) का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(A) जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)
(B) केरल (Kerala)
(C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
उत्तर (Ans): (A) जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)
प्रश्न: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) ने अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता पाने में सहायता करने के लिए ‘फ्री कोचिंग एंड एलाइड स्कीम’ (Free Coaching and Allied Scheme) के तहत विशेष कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने की पहल की है. इसे अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) परीक्षा मित्र (Pariksha Mitra)
(B) नया सवेरा (Naya Savera)
(C) प्रतियोगिता सहयोगी (Pratiyogita Sahyogi)
(D) शिक्षा नवोन्मेष (Shiksha Navonmesh)
उत्तर (Ans): (B) नया सवेरा (Naya Savera)
प्रश्न: केंद्र सरकार द्वारा लैपटॉप, टैबलेट और ऑल इन वन पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर लगाया गया प्रतिबंध निम्नलिखित किस तिथि से लागू होगा?
(A) 01 सितंबर, 2023 (September 01, 2023)
(B) 01 अक्टूबर, 2023 (October 01, 2023)
(C) 01 नवंबर, 2023 (November 01, 2023)
(D) 01 दिसंबर, 2023 (December 01, 2023)
उत्तर (Ans): (C) 01 नवंबर, 2023 (November 01, 2023)
प्रश्न: एक्सिस बैंक ने ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ (Credit on UPI) को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित किस क्रेडिट कार्ड प्लेटफ़ॉर्म के साथ समझौता किया है?
(A) कीवी (Kiwi)
(B) रुपे (RuPay)
(C) वीजा (VISA)
(D) अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express)
उत्तर (Ans): (A) कीवी (Kiwi)
प्रश्न: न्यूक्लियर युद्ध की भीषणता और जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए एटम बम की विभीषिका की स्मृति में दुनिया भर में हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) कब मनाया जाता है?
(A) 06 अगस्त (August 06)
(B) 07 अगस्त (August 07)
(C) 08 अगस्त (August 08)
(D) 09 अगस्त (August 09)
उत्तर (Ans): (A) 6 अगस्त (August 06)
नोट (Note): द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 6 अगस्त, 1945 में अमरीका ने लिटिल बॉय (Little Boy) नामक कोड से एक एटम बम जापान के हिरोशिमा पर गिराया था, जिसमें करीब एक लाख 40 हजार लोग मारे गए थे।
प्रश्न: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में निम्नलिखित किस पद को राजपत्रित पद (Gazetted Post) घोषित किया है?
(A) सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)
(B) नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)
(C) बीमा चिकित्सा अधिकारी (Insurance Medical Officer)
(D) आंगनवाड़ी सहायक (Anganwadi Assistant)
उत्तर (Ans): (B) नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)
प्रश्न: जी-20 देशों (G-20 Countries) की दो महीने तक चलने वाली कला प्रदर्शनी का आयोजन भारत के किस शहर में में किया जा रहा है?
(A) मदुरै (Madurai)
(B) पटना (Patna)
(C) शिमला (Shimla)
(D) कोडागु (Kodagu)
उत्तर (Ans): (B) पटना (Patna)
प्रश्न: जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक खेल के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से ‘जैवलिन थ्रो दिवस’ (Javelin Throw Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 07 अगस्त (August 07)
(B) 08 अगस्त (August 08)
(C) 09 अगस्त (August 09)
(D) 10 अगस्त (August 10)
उत्तर (Ans): (A) 7 अगस्त
ये भी पढ़ें:
Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 07 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 07 August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, August 2023 Current Affairs MCQs, August 2023 Latest Current Affairs MCQs