भोपाल।Sawan Somwar 2023 Ujjain Mahakal Savari: सावन में अधिकमास के चलते आज सावन का पांचवा सोमवार है। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। पूरे विधि विधान से बाबा का अभिषेक किया जा रहा है। तो वहीं उज्जैन महाकाल में भी बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। यहां पर आज बाबा की सावन की पांचवी सवारी निकाली जाएगी। जहां बाबा पांच रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे।
तीन सोमवार शेष
आपको बता दें इस बार अधिकमास होने की वजह से सावन में 8 सोमवार आ रहे हैं। जिसमें से 4 सोमवार बीते चुके हैं। आज सावन का पांचवा सोमवार है। इसके बाद 3 सोमवार बचेंगे। यदि आप भी भोलेबाबा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इन बचे सोमवार में बाबा की भक्ति करना न भूलें।
आज पांच रूपों में होंगे महाकाल के दर्शन
आज पांचवे सोमवार पर बाबा महाकाल की पांचवी सवारी निकाली जाएगी। शाम को चार बजे शुरू होने वाली इस सवारी में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। अवंतिकानाथ भक्तों को एक साथ पांच रूपों में दर्शन देंगे। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी पर उमा-महेश और डोल रथ पर होलकर रूप में विराजित होकर भ्रमण पर निकलेंगे।
सवारी के पहले दोपहर 3.30 बजे मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमौलेश्वर की पूजा होगी। इसके बाद बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकल कर भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी भगवान को सलामी देगी।
यह भी पढ़ें:
MP Election 2023: पंजाब दौरा छोड़कर देररात दिल्ली पहुंचे CM Shivraj, क्या है BJP की चुनावी रणनीति
Akshay Kumar Video: फ्रेंडशिप डे पर खिलाड़ी कुमार ने वीडियो किया शेयर, यूजर्स को आया मजा
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी